Ticker

6/recent/ticker-posts

GPM: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जिला अधिकारियों की बैठक ली*

*समाचार*


*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने जिला अधिकारियों की बैठक ली*


*आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल, आवास, नेट कनेक्टिविटी, आजीविका आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य करने के निर्देश*


*वृक्षारोपण एवं जल संचयन पर भी दिए विशेष जोर* 




गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 07 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आकांक्षी ब्लॉक गौरेला में नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, पेयजल, आवास, नेट कनेक्टिविटी, आजीविका आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सुविधा की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। महिलाओं की हीमोग्लोबीन, ब्रेस्ट कैंसर आदि की जांच तथा उपचार के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाएं। टीबी उन्मूलन के लिए संपन्न परिवारों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषित करें। साथ ही सामाजिक दायित्वों के तहत राईस मिल एसोसिएशन एवं अन्य निजी संस्थाओं को टीबी उन्मूलन के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने कहा कि शाला में प्रवेश लेने के बाद कोई भी बच्चा बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ें, इसके लिए बच्चों और उनके अभिभावकों की बैठक लेकर उन्हें समझाएं, प्रोत्साहित करें और यदि कोई समस्या हो तो उसे ठीक करें। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए डाईजेशियन से बात करके स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषण आहार बच्चों के भोजन में शामिल करने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में सास-बहु की बैठक लेकर बच्चों को पोषण आहार-सेरेलैक, साबुदाना आदि का सेवन कराने और बच्चों का अच्छे से लालन-पालन कराने कहा। उन्होंने महतारी वंदन की राशि का उपयोग पोषण आहार में करने एवं महिलाओं को बच्चों के पोषण के प्रति जागरूक करने कहा।   

राज्यपाल श्री डेका ने जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों एवं बसाहटों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पहाड़ी एवं सुदूर क्षेत्रों में नेट कनेक्टिविटी एवं पीएम जनमन योजना के तहत आवास निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने बैगा जनजाति के जीविकोपार्जन के लिए उनके द्वारा संग्रहित लघु वनोपजों की खरीदी स्थानीय स्तर पर करने और उन्हें उचित लाभ दिलाने कहा। उन्होंने वर्षा जल संचयन एवं भू-जल स्तर बढ़ाने के लिए सभी शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने और स्वच्छ पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को मैदानी क्षेत्रों का नियमित रूप से भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने जिले की सामान्य जानकारी, पीएम जनमन योजना, बैगा जनजाति उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों आदि की जानकारी दी। बैठक में राज्यपाल के उप सचिव श्रीमती निधि साहू एवं डॉ. रूपेन्द्र कवि, पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती ग्रीष्मी चांद, जिला पंचायत सीईओ श्री मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बैक सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments