मुख्यमंत्री के दामाद टी.एस. सिंह कँवर ने वृद्धा आश्रम में मनाया जन्मदिन, बुजुर्गों को किया सम्मानित
संवाददाता - मंदीप सिंह चौरे खैरागढ़
खैरागढ़/दुर्ग:संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों का परिचय देते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संरक्षक एवं मुख्यमंत्री के दामाद टी.एस. सिंह कँवर ने अपना जन्मदिन दुर्ग के पुलगांव चौक स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के बीच मनाया। इस पहल ने आश्रम का वातावरण भावनात्मक और स्नेह से भर दिया।
इस अवसर पर कँवर ने आश्रम में निवासरत सभी वरिष्ठ नागरिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा अल्पाहार वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। वृद्धजनों ने भी उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।
कार्यक्रम की शुरुआत में आश्रम प्रबंधन एवं छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कँवर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने वृद्धजनों की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर कँवर ने कहा, "वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं, उनकी देखभाल और सम्मान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। आज का दिन मेरे लिए तब सार्थक होता है, जब मैं उनके बीच रहकर स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करता हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि समाज में सेवा और संवेदना की भावना को बढ़ावा देना ही सच्ची मानवता है।
वृद्धा आश्रम के संचालकों ने कँवर के इस मानवीय पहल की सराहना की और कहा कि उनकी उपस्थिति से बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे, संभाग अध्यक्ष गोपी वर्मा, संभाग सचिव उमेश कोठले, दुर्ग जिला अध्यक्ष अभिषेक साहू सहित उनकी टीम एवं वृद्धा आश्रम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के संभाग अध्यक्ष गोपी वर्मा ने किया। अंत में सभी ने सामूहिक रूप से कँवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

0 Comments