Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: वन भूमि पर निर्माण कार्य की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कर्रवाई*

 *वन भूमि पर निर्माण कार्य की  शिकायत के बाद भी नहीं हुई कर्रवाई*



दुर्गूकोंदल।ग्राम सटेली  में वन भूमि पर निर्माण कार्य का मामला तूल  पकडता जा रहा है।ग्रामीणों द्वारा एक माह से वनभूमि पर निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आजतक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। ग्रामीणों का अरोप है कि सावित्री भुआर्य ने अवैध तरीके से वन भूमि पट्टा  बनावकर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।जो कि नियम विरुद्ध है। जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने  एसडीएम को दिया गया, लेकिन राजस्व अमला द्वारा कोई कार्यवाही  नहीं किया गया। वनभूमि पर निर्माण करने वाली सावित्री भूआर्य एक शासकीय कर्मचारी है।और शासकीय कर्मचारी को नियम के तहत वन भूमि  पट्टा नहीं दिया जा सकता।जिसका विरोध ग्रामीण करते आ रहें हैं ।ग्रामीण  ग्राम हित में वमभूमि पर निर्माण कार्य को रोकने के लिए कोशिश कर रहें । लेकिन विभागीय अधिकारी जाँच करने से बच रहे हैँ।ग्रामीणों ने ग्राम सभा में पंचायत प्रस्ताव पारित कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन नियम के तहत मामले में कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते वनभूमि का दुरुपयोग हो रहा है।ग्रामीण पीलम नरेटी, बलराम टेपरिया,अग्नू,नरेंद्र बारला, मोहित,आनंदराना,कृष्णा पटेल, रमेश,ईश्वरी राना, निर्मला चौरका, उतरा पटेल ने वन भूमि पट्टा को निरस्त करने  और वन भूमि पर निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments