पोड़ी के पूर्व सरपंच और सचिव कौशिक से होगी 16.50 लाख की रिकव्हरी*
जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर ग्राम पंचायत पोड़ी जनपद पंचायत पाली में वर्ष 2011- 12 से वर्ष 2014- 15 तक स्वीकृत कार्यों की अवैध रूप से आहरित राशि रूपए 34 लाख 61 हजार 972 रूपए में से कुल रूपए 18 लाख 12 हजार 284 रूपए नियमित एवं राशि रूपए 16 लाख 49 हजार 688 रूपए गबन पाया गया और जांच टीम ने जिला पंचायत सीईओ को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है, जिसमें अनुशंसा की गई है और तत्समय पदस्थ रहे सचिव मोहन कौशिक एवं पूर्व सरपंच से अनियमित आहरण की राशि 16 लाख 49 हजार 688 रूपए की रिकव्हरी की जाए और शासन को हुए नुकसान की भरपाई की जाए।

0 Comments