Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स सोसायटी द्वारा श्रमिकों को बोनस और सुरक्षा उपकरण नहीं — खदान मजदूर संघ ने जताई नाराजगी

 लोकेशन दल्ली राजहरा

संजय कुमार 


राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स सोसायटी द्वारा श्रमिकों को बोनस और सुरक्षा उपकरण नहीं — खदान मजदूर संघ ने जताई नाराजगी


राजहरा।



राजहरा इंजीनियरिंग वर्क्स सोसायटी में कार्यरत ठेका श्रमिकों को दीपावली पर्व पूर्व बोनस भुगतान और सुरक्षा उपकरण नहीं मिलने को लेकर असंतोष बढ़ गया है।

खदान मजदूर संघ भिलाई (भारतीय मजदूर संघ संबद्ध) की राजहरा शाखा के सचिव लखनलाल चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 15 अक्टूबर 2025 को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक (यंत्रीकृत खदान) को ज्ञापन सौंपकर ठेका श्रमिकों को बोनस राशि दिलाने की मांग की।


चौधरी ने आरोप लगाया कि सपोर्ट सर्विस फॉर ऑपरेशन मेंटेनेंस एक्टिविटी ऑफ C&S प्लांट (RMM) में कार्यरत ठेकेदार एवं सोसायटी संचालक अनिल यादव द्वारा श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। खदान में सुरक्षा मानकों की खुली अवहेलना हो रही है। श्रमिकों ने बताया कि उन्हें आज तक हेलमेट तक नहीं मिला, जबकि नियमों के अनुसार हर छह माह में सेफ्टी शू और अन्य उपकरण प्रदान किया जाना अनिवार्य है।


वर्तमान ठेका अक्टूबर 2024 से संचालित है और एक वर्ष पूरा होने को है, लेकिन अब तक श्रमिकों को केवल एक जोड़ी जूता दिया गया है। चौधरी ने कहा कि यह श्रमिकों की सुरक्षा और जीवन के साथ खिलवाड़ है।


उन्होंने यह भी बताया कि सोसायटी संचालक अनिल यादव के खिलाफ यह शिकायत नई नहीं है — पूर्व में EC सोसायटी ठेका (2022–2024) में भी श्रमिकों से 26 दिन काम लेकर केवल 14 दिन का वेतन दिया गया था। बीएसपी प्रबंधन की मिलीभगत से ठेका श्रमिकों को अनस्किल्ड श्रेणी में दिखाकर उनके मेहनताने में कटौती की गई थी।


संघ का आरोप है कि वर्तमान में भी संचालक ने श्रमिकों को छह माह का बोनस और छुट्टी का भुगतान नहीं किया है तथा प्रबंधन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा।


चौधरी ने बताया कि खदान मजदूर संघ बहुत जल्द बीएसपी प्रबंधन को विस्तृत शिकायत सौंपकर पूर्व में हुए श्रमिक शोषण और आर्थिक अनियमितताओं की जांच की मांग करेगा।


प्रतिनिधिमंडल में संघ अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, प्रकाश ठाकुर, विवेक कुमार, रमेश साहू सहित अन्य श्रमिक मौजूद रहे।


– लखनलाल चौधरी, सचिव

खदान मजदूर संघ, भिलाई (भारतीय मजदूर संघ संबद्ध)

Post a Comment

0 Comments