Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: एनएसएस युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाता है : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*

 बालोद 

लोकेशन -पिनकापार

तारीख 24/11/25


एनएसएस युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाता है : तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर*


*पिनकापार में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन*



    *बालोद :-* ग्राम पंचायत पिनकापार में शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय  के एनएसएस विग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए। शिविर के समापन समारोह में पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर एवं अन्य अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद एवं माँ सरस्वती का पूजन किया। उन्होंने एनएसएस स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सभी विधार्थी अनुशासित रहेंगे एवं सेवा भाव अपनाएं।यह हमें राष्ट्रनिर्माण के कर्तव्यों का बोध कराता है साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के महत्त्व के बारे में विस्तार से व अनुशासन के बारे में बताया।  जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि NSS का यह विशेष शिविर युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का विकास केवल सरकार के प्रयासों से नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी से होता है और NSS के स्वयंसेवक इसी भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। अतिथियों ने शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों का की सराहना की। स्वयंसेवकों ने शिविर के दौरान स्वच्छता अभियान चलाया, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया और साक्षरता तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाई। अतिथियों ने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से भाग लें। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर , प्राचार्य चावरे, प्रधानपाठक सेन, पवन जोशी, डीएस सहारे, आरपी निषाद, डॉ अभिषेक पटेल , एके भोई, उपसरपंच यादराम ठाकुर, सभी पंचगण,सभी शिक्षकगण, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।



रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट 

9691605512

Post a Comment

0 Comments