Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: कलेक्टर ने ग्राम गुजरा में फुटकर धान व्यापारी पन्नूलाल कोरेटिया के घर में पहुँचकर जब्त किए गए धान का किया अवलोकन

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


जिला जनसम्पर्क कार्यालय बालोद

छत्तीसगढ़ शासन

समाचार

कलेक्टर ने ग्राम गुजरा में फुटकर धान व्यापारी पन्नूलाल कोरेटिया के घर में पहुँचकर जब्त किए गए धान का किया अवलोकन 

सभी धान बोरियों में जप्ती की सील लगाने के दिए निर्देश 

बालोद, 24 नवंबर 2025



कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुजरा के फुटकर धान व्यापारी श्री पन्नू लाल के घर में पहुँचकर खाद्य विभाग एंव कृषि उपज मंडी की जाँच टीम द्वारा जब्त किए गए अवैध धान का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी के अधिकारियों को जब्त किए गए सभी धान बोरे में अनिवार्य रूप से जप्ती के सील लगाने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग एवं कृषि उपज मंडी के जाँच दल के अधिकारियों के द्वारा फुटकर धान व्यापारी श्री पन्नूलाल के घर में जाँच के दौरान उनके पास कृषि उपज मंडी द्वारा उन्हें जारी किए गए अनुज्ञप्ति के आधार पर 10 क्विंटल से बहुत अधिक मात्रा में धान पाया गया। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जाँच दल के अधिकारियों द्वारा 75 कट्टा अतिरिक्त धान की जप्ती की कार्रवाई की गई है। जाँच दल के अधिकारियों के द्वारा जब्त किए गए कुल 75 कट्टा धान बोरियों में सील आदि लगाने की सभी कार्रवाई सुनिश्चित कर फुटकर व्यापारी श्री पन्नूलाल कोरेटिया के सुपुर्दगी में दी गई है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मधुहर्ष, एसडीएम श्री सुरेश साहू सहित जिला पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आरके राठिया, जिला खाद्य अधिकारी एवं जिला विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments