*ग्रुप ऑफ अभिलाषा ने छोटी दिवाली पर बालिकाओं को कपड़े व अध्ययन सामग्री वितरित की*
*नारी चेतना और शिक्षा प्रोत्साहन की दिशा में ग्रुप की सराहनीय पहल*
दुर्गूकोदल, 1 नवंबर 2025।
ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं के उत्थान, शिक्षा प्रोत्साहन और नारी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य कर रही ग्रुप ऑफ अभिलाषा द्वारा इस वर्ष भी छोटी दीपावली एवं देवउठनी पर्व के अवसर पर जरूरतमंद बालिकाओं को कपड़े, कॉपी, पेन, पेंसिल एवं पटाखों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं के चेहरों पर प्रसन्नता और उत्साह देखने को मिला।
ग्रुप ऑफ अभिलाषा की स्थापना श्रीमती तृप्ति गजभिये, व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो, द्वारा की गई है। यह संस्था निरंतर उन बालिकाओं और परिवारों के साथ जुड़कर कार्य कर रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में कठिनाई का सामना करते हैं।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती तृप्ति गजभिये ने बताया कि संस्था का उद्देश्य केवल सामग्री वितरण नहीं, बल्कि बालिकाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा के प्रति उत्साह और सामाजिक सम्मान की भावना को बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी कई प्रतिभाशाली बालिकाएं हैं, जिन्हें प्रोत्साहन और सही सहयोग मिलने पर वे शिक्षा, खेल, कला और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती हैं।उन्होंने लोगों से अपील की कि
यदि आसपास कोई ऐसा बच्चा या बालिका है जिसे सहयोग की आवश्यकता हो, तो बिना संकोच उसके साथ आगे आएं। उनकी मुस्कान सबसे बड़ी दिवाली है।इस दौरान ग्रुप के अन्य सदस्यों ने भी बालिकाओं से आत्मनिर्भर बनने, नियमित रूप से विद्यालय जाने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। बालिकाओं ने भी इस उपहार को स्नेह और प्रेम का प्रतीक मानकर खुशी जाहिर की।ग्रुप ऑफ अभिलाषा के सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया।यह पहल न केवल मानवीय संवेदना और सामाजिक सहयोग को दर्शाती है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि छोटी-सी सहायता भी किसी के जीवन में आशा और आनंद की बड़ी किरण बन सकती है।

0 Comments