Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दुर्गूकोंदल में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया हितग्राहियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार*

*प्रधानमंत्री आवास योजना  के तहत दुर्गूकोंदल में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया हितग्राहियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार*

*सामूहिक गृह प्रवेश केवल ईंट और गारे का उत्सव नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थायित्व, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक:- विकास राजु नायक*




दुर्गूकोंदल | छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव एवं राज्योत्सव के अवसर पर पुरे प्रदेश सहित कांकेर जिले के विकासखंड दुर्गूकोंदल में भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पात्र परिवारों को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत सभी 44 पंचायतों में नवनिर्मित 905 प्रधानमंत्री आवास में जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे के नेतृत्व में एवं जनपद सभापति विकास राजु नायक के करकमलों से गृह प्रवेश कराया| जिसमें जनपद क्षेत्र लोहत्तर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहत्तर, जाड़ेकुर्से, परभेली, दमकसा और सिवनी में 01 नवंबर दिन शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत एक नवम्बर को सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्यरुप से जिसमें जनपद सभापति विकास राजु नायक, जनपद सीईओ सुरेंद्र बंजारे, विकासखंड समन्वयक प्रमोद ठाकुर, तकनिकी सहायक अंकुर बघेल, सरपंच लोहत्तर बसंती भालेश्वर, जाड़ेकुर्से चांदनी जाड़े, परभेली कन्हैया पात्र, दमकसा सुनीता बोगा, सिवनी उमेश्वरी मंडावी उपसरपंच गोविंद दीवान,बीरेंद्र देहारी, ग्राम गायता पुरुषोत्तम देहारी, वार्ड पंच रुपेश दीवान गायत्री दीवान, राजकुमार उसेंडी, पंचायत सचिव कंशकुमार चुरेंद्र, रोजगार सहायक पूनम देहारी, रमेश नरेटी, प्रदीप बघेल, घनश्याम कोमरे सहित वरिष्ठ ग्रामीणों के द्वारा हितग्राहियो को गृह प्रवेश कराया गया ।विकास राजु नायक ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराना है, इस योजना के माध्यम से हर पात्र परिवार को सम्मानजनक आवास के साथ बिजली, जल और स्वच्छता जैसी मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित की जा रही हैं. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को “खुशियों की चाबी” प्रदान कर रहे है जिसमें हितग्राहियो द्वारा नवनिर्मित घरों को दीपों से सजाया गया, रंगोलियों से आंगन सुसज्जित और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हितग्राही अपने-अपने नए घर में प्रवेश किया गया| कार्यक्रम के दौरान आभार एवं खुशियों की चाबी भी प्रदान की गया। यह सामूहिक गृह प्रवेश केवल ईंट और गारे का उत्सव नहीं, बल्कि ग्रामीण जीवन में स्थायित्व, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा।जनपद सीईओ ने बताया कि शासन की दिशानिर्देश पर पुरे दुर्गूकोंदल ब्लॉक के लगभग 905 नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवासों में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों के सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, नवनिर्मित घरों में पारंपरिक तरीके से रंगोली सजाई जाएगी, दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की जाएगी और परिवारजन खुशी के साथ नए घरों में प्रवेश कर रहे है | जिसके लिए जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के समस्त सरपंच, सचिवों एवं रोजगार सहायकों को निर्देशित किया गया है की शासन की महत्वपूर्ण योजना को सफलता पूर्वक संचालन करें| इस अवसर पर त्रिलोका बाई, मसत राम, मोहन्तिन, दुर्गाप्रसाद, देविका, मनबोध, जगमोतिन, सुदामा, राजकुमारी, राधिका, विष्णुप्रसाद, भगवन्तिन, देवलु राम, भगवनतिन दीवान, अमारी बाई, बारसाय,केमलाल,सुनबाई, राजकुमार, रुखमनी, संजय कुमार, सोमारु राम, पतिराम, सुखप्रसाद, समत राम, राजो बाई, नारद राम, गंगा बाई,सभी सहित समस्त हितग्राहीयों को गृह प्रवेश कराने में पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

Post a Comment

0 Comments