Ticker

6/recent/ticker-posts

*आस्था, परंपरा और उल्लास का महाकुंभ – सिद्ध बाबा धाम में बसंतोत्सव मेला 21 से 26 जनवरी तक*



Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट......


बेलगहना... की पुण्यधरा पर स्थित सिद्ध बाबा आश्रम एक बार फिर भक्ति, श्रद्धा और सनातन परंपराओं के रंग में रंगने जा रहा है। 21 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले भव्य बसंतोत्सव मेले को लेकर आश्रम प्रबंध समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें कार्यकारिणी विस्तार के साथ आयोजन की रूपरेखा तय की गई।



बैठक में सर्वसम्मति से नवीन अग्रवाल को आश्रम प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं शैलेश गुप्ता एवं अजय पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति ने धार्मिक मर्यादाओं, सनातन संस्कृति और भक्तों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प दोहराया।

उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी गोविन्द यादव, रामकिशन यादव एवं आशीष अग्रवाल को सौंपी गई, जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र गुप्ता एवं विजय केशरवानी को चुना गया।

आश्रम की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप देने हेतु अनिल गुप्ता, राम गंधर्व एवं हैप्पी गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया।

इसके साथ ही दिलीप गुप्ता, दीपक कुशवाहा, राजा गुप्ता, राजेश कश्यप, राकेश रजक एवं मिथलेश गुप्ता को समिति के अन्य सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए।

आश्रम की धार्मिक गरिमा और परंपराओं का मार्गदर्शन करने हेतु मार्गदर्शक मंडल का गठन किया गया, जिसमें गजानन निषाद (सेवानिवृत्त शिक्षक), नर्वदेश्वर पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, बालमुकुंद पाण्डेय, रूद्र अग्रवाल, सूर्यकान्त बाजपेयी, प्रभात पाण्डेय, आर.एल. चंद्रा एवं राजेश गुप्ता शामिल हैं, जो अपने अनुभव और साधना से आयोजन को दिशा देंगे।

   वहीं समयन्यूज से रविराज रजक और छत्तीसगढ़ विजन tv (mpcgvisiontv.blogpost.com) से राम प्रताप सिंह को मिडिया प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि बसंतोत्सव मेला पूर्णतः शुद्ध धार्मिक मर्यादाओं के अनुरूप आयोजित होगा, जिसमें भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्तों के लिए सेवा-व्यवस्था प्रमुख रहेगी।

     सिद्ध बाबा महाराज की कृपा से यह बसंतोत्सव मेला क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और भक्ति भाव का अनुपम संगम बनेगा।

Post a Comment

0 Comments