Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव: अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए PG हॉस्टल हेतु स्थान आबंटन की मांग

 राजनांदगांव: अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए PG हॉस्टल हेतु स्थान आबंटन की मांग

​डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने समस्त समाज प्रमुखों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन



​राजनांदगांव। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के गरीब और जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने आज राजनांदगांव कलेक्टर से मुलाकात की। विधायक बघेल ने समस्त अनुसूचित जाति समाज के प्रमुखों के साथ मिलकर कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (PG) हॉस्टल हेतु तत्काल उचित स्थान आरक्षित कर आवंटन करने की मांग की गई है।

मांग का मुख्य उद्देश्य

​विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने बताया कि इस मांग का मुख्य उद्देश्य उन गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं को सुविधा देना है जो आर्थिक तंगी या रहने की उचित व्यवस्था न होने के कारण बाहर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं।

​उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया कि उच्च शिक्षा के लिए एक सुलभ और सुरक्षित आवासीय सुविधा उपलब्ध होने से:

अनुसूचित जाति के बच्चे बिना किसी बाधा के अपनी आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे

वे शिक्षा के माध्यम से समाज का नाम आगे बढ़ा सकेंगे

इससे उनके घर और गांव का नाम भी रौशन होगा

समाज प्रमुखों का समर्थन

​ज्ञापन सौंपने के दौरान विभिन्न अनुसूचित जाति समाज के प्रमुख भी विधायक के साथ उपस्थित थे, जिन्होंने इस मांग का पुरजोर समर्थन किया। समाज प्रमुखों ने जोर देकर कहा कि पी.जी. हॉस्टल की स्थापना से न केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि यह समाज के गरीब तबके को आत्मनिर्भर बनने में भी सहायक होगा।

और समाज की इस विशेष मांग को बजट में शामिल करने का भी प्रस्ताव रखी

​विधायक बघेल ने कलेक्टर से इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेने और आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले विद्यार्थियों को यह महत्वपूर्ण सुविधा मिल सके।

कॉलेक्ट्रेड में उपस्थित सुनील कुमार ऐस सी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रभारी,प्रकाश मार्कण्डेय जी,जितेंद्र मुदलियार जी,विपिन यादव जी,गोपीचन्द गायकवाड़ जी,युवराज ढिरही जी,पंकज बांधव जी,कमलेश सांडे जी,अजय मार्कण्डेय जी,शिशुपाल भारती जी,अनिल मेश्राम जी,पंचराम चंदेल जी,दिनेतु जांगड़े जी,एवं समस्त सामाजिक गण व कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments