Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: मनोरम प्राकृतिक वादियों पर स्थित सियादेवी जलाशय इकोटूरिज्म के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में होगा स्थापित: कलेक्टर श्रीमती मिश्रा

 बालोद 

लोकेशन -बालोद

तारीख 31/12/25


मनोरम प्राकृतिक वादियों पर स्थित सियादेवी जलाशय इकोटूरिज्म के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में होगा स्थापित: कलेक्टर श्रीमती मिश्रा 


कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर का किया शुभारंभ 


बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होेने के साथ-साथ स्थानीय लोगों का रोजगार सृजन का बनेगा कारगर माध्यम 

बालोद, 31 दिसम्बर 2025







कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने कहा कि मनोरम प्राकृतिक वादियों पर स्थित सियादेवी जलाशय शीघ्र ही इकोटूरिज्म के महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में स्थापित होकर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में अपना पहचान कायम करेगा। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नारागांव स्थित सियादेवी जलाशय में एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर इस एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि प्रकृति के मनोरम वादियों के बीच स्थित होेने के कारण सियादेवी जलाशय का यह बेहतरीन एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर शीघ्र ही बेहतरीन पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बनेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक एवं श्री अजय किशोर लकरा, जनपद पंचायत गुरूर की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पर्यटकगण उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर एवं अधिकारियों ने बैम्बू राफ्टिंग में बैठकर मनोरम सियादेवी जलाशय का सैर भी किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने वर्ष 2025 के अंतिम दिन आज 31 दिसंबर को नारागांव जलाशय में इस बेहतरीन एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नारागांव सहित अंचल वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि इस एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर के शुभारंभ होने से 01 जनवरी 2026 से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होना शुरू हो जाएगा। श्रीमती मिश्रा ने आशा व्यक्त किया कि इस एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पर सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि नारागांव जलाशय का यह क्षेत्र अपने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य एवं बेहतरीन परिवेश के कारण एक खुबसूरत एवं वृहद पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि इसके माध्यम से बालोद जिले में इकोटूरिज्म के परिकल्पना को भी साकार करने में मदद मिलेगा। उन्होंने नारागांव एवं अंचल वासियों को एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर का समुचित देखभाल करने तथा इसकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने नारागांव सहित एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर क्षेत्र के विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उलपब्ध कराने तथा नहर की रिपेयरिंग हेतु शीघ्र ही शासन को प्रस्ताव भेजकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अंचल वासियों के सहयोग से नारागांव जलाशय में एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर प्रारंभ कर जिले में इकोटूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु बेहतरीन नवाचार किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के इस भाग-दौड़ के समय में एडवेंचर आवश्यक होने के साथ-साथ इसकी व्यापक संभावनाएं भी है। अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक ने नारागांव जलाशय में एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर प्रारंभ होनेे पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हम सभी का छोटा-छोटा प्रयास बालोद जिले को पर्यटन के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान दिलाने की दिशा में अत्यंत निर्णायक साबित होगा। अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने इस बेहतरीन एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर की सराहना करते हुए इसे जिले के पर्यटन क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संजय साहू ने नारागांव जलाशय में एडवेंचर एवं राफ्टिंग सेंटर के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति पर सराहना करते हुए सभी अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सियादेवी जलाशय के इस पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए मदद उलपब्ध कराने की मांग भी की। इस दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री पीयुष देवांगन, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री विजय कंवर, जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 


रिपोर्टर 

सी जी विजन टीवी चैनल बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ रूपचंद जैन रुपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments