Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: तीन दिवसीय हड़ताल

महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट 

आशीष गुप्ता 


तीन दिवसीय हड़ताल 







  छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर प्रदेश के समस्त अधिकारी कर्मचारी दिनांक 29/12/25 से 31/12/25 तक तीन दिवसीय हड़ताल पर रहे उक्त आशय से बागबाहरा के  कर्मचारी भवन मे फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की ओर से हड़ताल के तृतीय दिवस पर जानकारी देते हुए संयोजक अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन बागबाहरा राजेश कौशिक ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी लगातार अपनी जायज मांगो को लेकर शासन स्तर पर रखते आये हैं जिनमे केंद्र के समान कर्मचारियों और पेंशनरो को देय तिथि से महंगाई भत्ता लागू करना, जी पी एफ खाते में  डीए की एरियर राशि संयोजित करना, चार स्तरीय समय मान वेतन मान दिया जाना, पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट , केशलेस चिकित्सा सुविधा देना, अर्जित अवकाश नगदी करण 300 दिन करना, सेवा निवृति आयु 65 वर्ष किया जाना आदि 11 मांगे शामिल हैं हड़ताल पर राजेश कौशिक, प्रकाश बघेल ,भैय्या राम चंद्राकर , भीमसेन चंद्राकर, रूपेश कुमार  तिवारी कमलेश डाहिरे ,डी के सेन, आदित्य गौरव साहू, दीपाली वर्मा, लिलाधर डडसेना, मुकुंद डडसेना, मनोज चौधरी, शेष नारायण साहू, विजय साहू , रिंकल बग्गा, फारुख मोहम्मद् रश्मि चंद्राकर डिकेश्वर् साहू योगेश ध्रुव, ठाकुर राम साहू, रमा कांत बुनकर लोकेंद्र आवडे मुकुंद डडसेना, चंद प्रताप ठाकुर , डोमन टंडन , सरोज चंद्राकर, भंगी राम ध्रुव , शकुंतला पैकरा  ने अपनी जायज मांगो को शासन तक पहुँचाने अपनी बात रखे कर्मचारी भवन मे उद्बोधन पश्चात हजारों कर्मचारीयों ने रैली निकाल कर मुख्य शहर होते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बागबाहरा पहुँच कर मुख्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन विष्णुदेव साय एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को 11 सूत्रीय मांग अनुविभागीय अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप मे नायब तहसीलदार नंदिनी वर्मा को सौंपा यदि शासन द्वारा तत्काल मांगो पर विचार नही करती है तो  कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने बाध्य होंगे  उक्त समय मे  बागबाहरा के सभी विभागों के  पदाधिकारी मौजूद रहे तीन दिवसीय हड़ताल कार्यक्रम का संचालन रमा कांत बुनकर ने किया एवं आभार संयोजक राजेश कौशिक एवं सह संयोजक प्रकाश बघेल ने किया

Post a Comment

0 Comments