Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: नरहरपुर में 'आत्मा' योजना के तहत चना प्रदर्शन, सीड ड्रिल से कतार बुआई और उन्नत तकनीक का दिया गया प्रशिक्षण

 नरहरपुर में 'आत्मा' योजना के तहत चना प्रदर्शन, सीड ड्रिल से कतार बुआई और उन्नत तकनीक का दिया गया प्रशिक्षण


*कृषक जग्गु राम टेकाम के खेत में चना RVG 204 का प्रदर्शन, विशेषज्ञों ने दी उन्नत खेती की जानकारी*





दुर्गूकोंदल।नरहरपुर/।कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड में 22 दिसंबर 2025 को एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजनान्तर्गत रबी फसल प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चना फसल की उन्नत किस्म RVG 204 का नि:शुल्क वितरण कर, जैविक फफूंदीनाशक से बीजोपचार के पश्चात कृषक श्री जग्गु राम टेकाम के खेत में तकनीकी विधि से सीड ड्रिल मशीन द्वारा कतार बुआई करवाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से अवगत कराते हुए उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित करना रहा।कार्यक्रम के दौरान उप संचालक कृषि कांकेर श्री जितेंद्र कुमार कोमरा द्वारा खेत का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भूमि चयन की उपयुक्त विधि, चना फसल के लिए उपजाऊ भूमि की विशेषताएं तथा किस्म RVG 204 की विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह किस्म अधिक उत्पादन क्षमता, रोग प्रतिरोधकता एवं कम समय में पकने वाली है, जिससे किसानों को बेहतर लाभ प्राप्त हो सकता है। साथ ही संतुलित उर्वरक उपयोग, समय पर सिंचाई, कीट एवं रोगों के लक्षण पहचान तथा उनके नियंत्रण के उपायों पर भी विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।अगली कड़ी में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी नरहरपुर श्री दिनेश कुमार कुंजाम द्वारा बीजोपचार का जीवंत प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बीजोपचार के लाभ बताते हुए कहा कि इससे बीज जनित रोगों से सुरक्षा मिलती है, अंकुरण क्षमता बढ़ती है तथा फसल की शुरुआती वृद्धि बेहतर होती है। किसानों को जैविक बीजोपचार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि लागत कम हो और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।अंतिम चरण में सहायक उप अभियंता कृषि अभियांत्रिकी कांकेर श्री सी. एल. बिसेन द्वारा सीड ड्रिल मशीन से कतार बुआई के लाभों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि कतार बुआई से पौधों के बीच उचित दूरी बनी रहती है, बीज की बचत होती है और निराई-गुड़ाई व सिंचाई कार्य सरल हो जाता है, जिससे उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है।इस कार्यक्रम में रोशन निषाद (BTM नरहरपुर), विनोद चतुर्वेदी (ATM नरहरपुर), प्रभात मंडल (RAEO सुरही) सहित कृषक श्री जग्गु राम टेकाम, लखमा टेकाम, प्रेम सिंह नेताम, मित लाल मंडावी उपस्थित रहे। प्रदर्शन अंतर्गत तीन कृषकों द्वारा कुल तीन एकड़ क्षेत्र में तकनीकी विधि से सीड ड्रिल द्वारा कतार बुआई की गई। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की मांग की।

Post a Comment

0 Comments