Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पुजारीपारा धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 पुजारीपारा धान खरीदी केंद्र की लिमिट बढ़ाने की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


650 से 2000 क्विंटल प्रतिदिन खरीदी की मांग, 29 दिसंबर से आंदोलन की चेतावनी



दुर्गुकोंदल विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा के अधीन संचालित धान खरीदी केन्द्र पुजारीपारा में खरीदी की कम लिमिट को लेकर किसानों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। किसानों ने वर्तमान में निर्धारित 650 क्विंटल प्रतिदिन की सीमा को बढ़ाकर 2000 क्विंटल किए जाने की मांग तेज कर दी है। इस संबंध में किसानों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम भानु प्रतापपुर को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

क्षेत्र के किसानों ने बताया कि पुजारीपारा धान खरीदी केन्द्र से जुड़े लगभग 600 पंजीकृत किसान हैं, जिनमें सिवनी, गोयदा, कलगपुरी, पुजारीपारा, नागहूर, नेडगांव, तराईघोटिया सहित आसपास के कई गांव शामिल हैं। क्षेत्र में धान की शत-प्रतिशत कटाई एवं मिंजाई का कार्य पूर्ण हो चुका है, बावजूद इसके खरीदी प्रक्रिया अत्यंत धीमी गति से चल रही है। कम लिमिट के कारण प्रतिदिन केवल पांच से छह किसान ही धान बेच पा रहे हैं, जिससे शेष किसानों को बार-बार केन्द्र के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

किसानों का कहना है कि प्रतिदिन सीमित टोकन जारी किए जाने से केन्द्र में भारी भीड़ लग रही है। कई किसानों को रातभर लाइन में खड़े रहकर टोकन लेना पड़ रहा है, फिर भी समय पर धान नहीं बिक पा रहा। इससे किसानों में असंतोष बढ़ रहा है और कई बार कर्मचारियों व किसानों के बीच विवाद की स्थिति भी बन रही है।

धान खरीदी में हो रही देरी के चलते किसानों की उपज शेडों एवं घरों में पड़ी खराब होने का खतरा बढ़ गया है। मौसम के बदलते मिजाज और नमी के कारण धान के खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका सता रही है। किसानों का कहना है कि यदि समय रहते खरीदी लिमिट नहीं बढ़ाई गई, तो उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है।ज्ञापन सौंपते समय किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि पुजारीपारा धान खरीदी केन्द्र की प्रतिदिन खरीदी क्षमता में शीघ्र वृद्धि नहीं की गई, तो वे 29 दिसंबर से धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में शोपसिंह आंचला,  झाड़ू राम उयका रूपसिंह कोमरा मुरहाराम दरो, अज्जू राम, दिनेश दुग्गा, लतीफ बघेल, अनिल कुमार, सोहनलाल, बिहारीलाल सिंहा, नवलराम, ईश्वर, महेश कुमार, दरबारी राम, आसाराम उसेंडी, मन्नूराम दरो, वीरेंद्र कुमार, परदेशी राम, तिजूराम, माहर सिंह, लालसाय, मानाराम, राजूराम, जय सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments