थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।
खेत में रखे धान 150 कट्टा कीमती 1,86,000/रूपये को जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश।
नाम आरोपी:- 1दिलीप साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 38 साल निवासी लखोली बैगापारा थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव।
2 महादेव कौशिक पिता गणेशाराम कौशिक उम्र 34 वर्ष सिंगदाई वार्ड नंबर 50 हाल मोहरा थाना बसंतपुर
3 संतोष कुमार उर्फ राजू पिता गौतम उम्र 34 वर्ष साकिन मोहरा थाना बसंतपुर
मामल का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 28.12.2025 के रात्रि 08ः00 बजे दिलीप साहू निवासी बैगापारा लखोली अपने अन्य साथी के खेत में रखे 150 कट्टा धान, लगभग 60 क्विंटल कीमती 1,86,000/रूपये को जला कर नष्ट कर दिया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 609/2025 धारा 326(च),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता (भा0पु0से0) के द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु दिये मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) एवं श्री पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के निश्चित स्थानो में दबिश देकर आरोपी दिलीप साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 38 साल निवासी लखोली बैगापारा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने अन्य साथी महादेव कौशिक पिता गणेश राम कौशिक मोहरा व संतोष कुमार उर्फ राजू पिता गौतम मोहरा के साथ जुर्म कारित करना स्वीकार किया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि इब्राहिम खान, म0प्र0आर0 मेनका साहू आरक्षक प्रवीण मेश्राम एवं कुश बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments