Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी नवागांव (डू) में शहीद रत्तीराम सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्रामवासी नवागांव द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।*

 बालोद 

लोकेशन नवागांव

तारीख 31/12/25


गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी नवागांव (डू) में शहीद रत्तीराम सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब एवं समस्त ग्रामवासी नवागांव द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय कार्क बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।*






*समापन समारोह के दौरान विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।*


*इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा कि प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों का उत्साह खेल भावना और प्रतिभा देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रहा है खेल न केवल स्वस्थ समाज का आधार है बल्कि युवाओं में अनुशासन. एकता और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। उन्होंने क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही।*





इस अवसर पर श्रीमती मीना उमाशंकर साहू सदस्य जिला पंचायत बालोद, संतु राम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, जोगेंद्र साहू जी थाना प्रभारी अर्जुंदा, श्रीमती उषा कुलदीप साहू सरपंच, रेवाराम सिन्हा, सागर साहू, पंकज साहू, संजय साहू ,भागवत साहू, रतनलाल सिन्हा, हेमलाल सिन्हा, विमल कुंजाम, नेमलाल साहू,भजनलाल साहू ,राजेंद्र साहू एवं क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल गुण्डरदेही संवाददाता रूपचंद जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments