एड्स दिवस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट संजीवनी टीम राजनांदगांव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
एसबीआई फाउंडेशन एवं एसबीआई एसजी ग्लोबल एवं शिखर युवा मंच के सहयोग से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बूढ़ानछापर तथा ग्राम भालुकोना में एमएमयू संजीवनी टीम द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों एवं ग्रामवासियों को एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा समय पर जांच की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने छात्रों एवं ग्रामवासियों को एड्स संक्रमण के कारण, प्रसार के मार्ग, रोकथाम के उपाय तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्ता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एड्स से जुड़ी अफवाहें समाज में अनावश्यक डर और भेदभाव बढ़ाती हैं, जिन्हें दूर करना आवश्यक है।
जागरूकता सत्र के दौरान ग्रामीणों ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और स्वास्थ्यकर्मियों से व्यावहारिक सलाह प्राप्त की। कार्यक्रम में छात्रों ने पोस्टर और नारों के माध्यम से संदेश दिया कि “जागरूकता ही बचाव है।”
एमएमयू संजीवनी टीम ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुँचाने और लोगों में सही जानकारी फैलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। कार्यक्रम की सफलता में जिला समन्वक शिव डहरे, डॉ ईश्वर यादव, स्टाफ नर्स, शशि साहू , फार्मासिस्ट डालेश्वर उईके, लैब टेक्नीशियन, आशीष साहू, पायलट निखिल सहारे एवं स्कूल प्रबंधन और ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments