Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी नीरज देवांगन को किया गया गिरफ्तार

 थाना  डोंगरगढ जिला राजनांदगांव छ0ग0

डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार कार्यवाही 

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी  नीरज देवांगन को किया गया गिरफ्तार 

डोंगरगढ का है मामला  

आरोपी के विरूद्ध धारा- 69 बीएनएस  के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपी:-

01.नीरज देवांगन पिता अगनू राम देवांगन उम्र 25 साल निवासी दीवान टोला जिला राजनांदगांव  छ0ग0



 पीडिता दिनांक - 22.12.20205 को थाना हाजिर आकार रिपोर्ट दर्ज कराया कि नीरज देवांगन निवासी मोतीपुर नवागांव से वर्ष 2019 से जान पहचान हुई थी जिसका फोन पे बात करते थे। वर्ष 2019 से दिनांक - 07.12.2025 तक नीरज देवांगन शादी करूगा कहकर शादी का प्रलोभन देकर डोंगरगढ लॉज में जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया है के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-612/2025 धारा-69 बीएनएस कायम कर विवेचना  मे लिया गया।

               घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर अति0पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में पीडिता के साथ घटित घटना को अवगत कराकर प्रकरण की विवेचना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी नीरज देवांगन पिता अगनू राम देवांगन उम्र 25 साल निवासी दीवान टोला जिला राजनांदगांव छ0ग0 को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर किया गया जो आरोपी नीरज देवांगन के द्वारा अपराध करना स्वीकार किया आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर मान0 न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। 

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष जायसवाल, सउनि मुजिब रहमान कुरैशी, आरक्षक हरदयाल कवंर, चितेश गात्रे, अजय कुमार, का सराहनीय कार्य रहा

Post a Comment

0 Comments