थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव
थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही
आरोपी (1) हिरामन नेताम के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब 07 बल्कलीटर किमती 1050 रूपये
आरोपी (2) जुम्मन खान के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब 08 बल्कलीटर किमती 1200 रूपये
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश पर दिनांक 04/12/25 को ग्राम सोरीटोला अंडी में आरोपियों द्वारा अवैध शराब बिक्री करने की सूचना पर थाना से पुलिस स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही की गई जो आरोपीगण (1) हिरामन नेताम पिता रतिराम नेताम उम्र 50 साल निवासी सोरीटोला अंडी के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब 07 बल्क लीटर किमती 1050 रूपये व (2) जुम्मन खान पिता लालखान उम्र 40 साल साकिन सोरीटोला अंडी,थाना बोरतलाव के कब्जे से कच्ची देशी महुआ शराब 08 बल्क लीटर किमती 1200 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपीगण के विरूद्ध थाना बोरतलाव में अपराध क्र0 64/25 व 65/25 धारा 34(2) आब0 एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास प्र0आर0 1297 रोहित पडोती, प्र0आर0 134 शेरसिंह चंद्रवंशी आर01051, 1651,1781 की सराहनीय योगदान रहा ।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments