Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: गलत जानकारी देकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में 3 अन्य गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

 जिला राजनांदगांव थाना बोरतलाव (छ ग) 

 गलत जानकारी देकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में 3 अन्य गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में  

पूर्व में आरोपी दंपत्ति को किया गया है गिरफ़्तार 

 कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल के दो महिला स्टाफ एवं  1 पुरुष स्टाफ को किया गया गिरफ्तार 



    विवरण - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, पूर्व में नाबालिक से जन्मे बच्चे को अवैध रूप से दत्तक ग्रहण कर अस्पताल स्टाफ से मिली भगत कर गलत जानकारी देकर नगर निगम से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में आरोपी दंपति को एवं विधि से संघर्षरत बालक को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है इसी मामले में  जुटाए गए  साक्ष्य के आधार पर अस्पताल के संलिप्त स्टाफ जिनके द्वारा जानकारी होते हुए भी कि वह बच्चा आरोपी दंपति का नहीं है एवं अस्पताल में डिलीवरी नहीं हुई है स्टाफ के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अपराधिक संयंत्र कर गलत जानकारी नगर निगम में अस्पताल के माध्यम से प्रेषित कर सर्टिफिकेट बनवाने में सहयोग किया गया इस मामले में डॉ विजय राज नागवंशी जो कृष्ण हॉस्पिटल एवं कुमुद मेमोरियल हॉस्पिटल में RMO के रूप में कार्यरत था उसके  कहने पर दीपिका यादव , सैमुअल धोके  एवं गेशु देवांगन ने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments