राजनांदगांव (छ ग)
विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने डोंगरगढ़ के ग्राम डुडिया में मनाई माँ शाकम्भरी जयंती
डोंगरगढ़: विधानसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत उपरवाह के आश्रित ग्राम डुडिया में माँ शाकम्भरी जयंती का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।
समाज की मेहनत को किया नमन
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने माँ शाकम्भरी के अवतार और उनके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कोसरिया पटेल मरार समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जो ताजी और बिना मिलावट वाली हरी सब्जियां ग्रहण कर पा रहे हैं, वह समाज के किसान भाइयों की मेहनत और लगन का ही परिणाम है।
सांसारिक जीवन में कृषि का महत्व
हर्षिता स्वामी बघेल ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
मरार समाज न केवल खेती करता है, बल्कि वह हमारे स्वास्थ्य की रक्षा भी करता है। शुद्ध और हरी सब्जियां हमारे सांसारिक जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हैं
। समाज की यह अटूट मेहनत ही हमारी थाली तक पौष्टिकता पहुँचाती है।"
कार्यक्रम में कोसरिया पटेल मरार समाज के प्रमुख पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments