छत्तीसगढ़ चौहान समाज का चुनाव बेमेतरा में 22 मई से
देश की सेवा करने के बाद अब समाज सेवा करने पूर्व सैनिक ने भरा अपना नामांकन
बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ क्षत्रिय चौहान समाज पं. क्र. 5980 के चार राजप्रधानों समेत प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बेमेतरा जिले में 22 मई को होने जा रहा है। उक्त चुनाव में प्रदेश उपाध्यक्ष पद हेतु पूर्व सैनिक फौजी भूपेन्द्र पीला सिंह चौहान ने अपना नामांकन भरा है l पैत्रिक ग्राम रवेली निवासी फौजी भूपेन्द्र सिंह चौहान बेमेतरा जिला चौहान समाज के प्रथम निर्वाचित जिलाध्यक्ष स्व. श्री पीला सिंह चौहान के सुपुत्र हैंl उन्होंने रांका राज के अध्यक्ष श्री नोहर सिंह चौहान को सचिव श्री सिया राम चौहान की उपस्थिति में अपना नामांकन सौंपाl उक्त चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ठा. श्री पुरुषोत्तम सिंह चौहान हैं l
निर्वाचन के सन्दर्भ में फौजी भूपेन्द्र पीला सिंह चौहान ने बताया की समाज के इतिहास में लोकतांत्रिक प्रणाली से होने वाला यह पहला निर्वाचन है। प्रदेश के 19 राज में यह चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा l पहला चरण का मतदान 15 मई को तथा बेमेतरा जिले के रांका, बेरला, साजा और नवागढ़ राज में 22 मई को संपन्न होगा l उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पहले सोसल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक बहिष्कार जैसे भ्रामक ख़बरें काफी प्रसारित की जा रहीं थीं, जो कि सवैधानिक के साथ साथ समाज के छवि को धूमिल करने वाली थी , अतःसमाज में सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज के पुनरुत्थान हेतु युवा जोश के साथ सामाजिक चुनाव में बतौर उपाध्यक्ष पद हेतु उन्होंने नामांकन सौंपा l
0 Comments