Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: दिनांक 11.01.2026 । थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ के द्वारा पशु तस्करी पर बडी कार्यवाही ।

 थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव( छ ग )

दिनांक 11.01.2026 । थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ के द्वारा पशु तस्करी पर बडी कार्यवाही । 



मवेशी को कत्लखाना ले जाते पकडे गये आरोपी (1) इमरान शेख (2)  रवि भोयर निवासी सालेकसा जिला गोंदिया महाराष्ट्र्र 02 नग मवेशी भैंसी  किमती 1,70,000 रूपये परिवहन  करते छोटा हाथी पीकअप वाहन  क्रमांक MH 36 AA 0916 पुरानी इस्तेमाली, कीमती करीबन 3,00,000 रूपये

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में  एवं, थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में दिनांक 11.01.25 को ग्राम भ्रमण गस्त दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि सफेद कलर छोटा हाथी वाहन पीकप क्रमांक MH 36 AA 0916  में  मवेशी भरकर कत्लखाना ले जा रहे है ,कि सूचना पर ग्राम बोरतलाव नंदिनी पेट्रोल पंप बोरतलाव मेन रोड चांद सूरज महाराष्ट्र्र के पास जहां चेंकिग पाईंट लगाकर वाहन चेंकिग कर रहे थे कि उसी समय वाहन क्रमांक MH 36 AA 0916 छोटा हाथी पिकअप सफेद कलर का आये जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहों के रूकवाये जिसके अंदर दो व्यक्ति बैठे थे जिसे नाम पता पूछने पर चालक अपना नाम (1) इमरान शेख पिता मुबारक शेख उम्र 30 साल (2) रवि भोयर पिता सूरज भोयर उम्र 35 वर्ष  साकिन सालेकसा थाना सालेकसा जिला गोंदिया महाराष्ट्र्र का रहने वाला बताया तब गवाहो के समक्ष वाहन छोटा हाथी पिकअप वाहन क्रमांक MH 36 AA 0916 की तलासी लिया गया जो पिकअप वाहन के अंदर कुल 02 नग मवेशी जिसमे 02 भैंसी काला कलर एक भूरा कलर का चारो तरफ से बंद मवेशियो के उठने बैठने के लिए जगह नहीं और ना ही चारा-पानी की व्यवस्था किये बिना मवेशियो को क्रूरता पूर्वक भरा हुआ कत्लखाना ले जाते पाया गया मुताबिक जप्ती पत्रक के 02 नग मवेशी भैसी कुल अनुमानित कीमत करीबन 1,70,000 रूपये व एक सफेद रंग का छोटा हाथी पिकअप क्रमांक MH 36 AA 0916 पुरानी इस्तेमाली, कीमती करीबन 3,00,000 रूपये जुमला कीमती 4,70,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीगण को गिर0 कर गिर0 की सूचना परिजनो को दी जाकर  ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया ।  उक्त कार्यवाही मे सउनि गोकुल सोनकर, प्र0आर0 646 पिताम्बर प्रसाद पैकरा, आर0 1249, 1893 की सराहनीय योगदान रहा ।

अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

Post a Comment

0 Comments