Ticker

6/recent/ticker-posts

Balrampur: परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग बलरामपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही

 लरामपुर रामजीवन यादव




*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर आप्स  प्रशांत कतलम के दिशा निर्देश में आज दिनांक 24/08/2022 को परिवहन विभाग  एवं यातायात विभाग बलरामपुर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।  जिसमें जिला परिवहन अधिकारी  एस. एल. लकरा एवं यातायात प्रभारी  राजेंद्र साहू एवं यातायात टीम के द्वारा बलरामपुर में गुरुकुलम स्कूल एवं वर्ल्ड विजन स्कूल के 4 बसों को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी 16 बिंदुओं के दिशा निर्देश अनुसार चेकिंग किया गया।  चेकिंग के दौरान गुरुकुलम स्कूल की बसों  में छोटी मोटी कमी पाए जाने पर उन्हें दूर करने का हिदायत दिया गया तथा स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चे ना बैठाने की हिदायत दिया गया।   वर्ल्ड विजन स्कूल के बस का परमिट नहीं होना पाए जाने पर ₹5000 का शमन शुल्क वसूल किया गया।   मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अन्य वाहनों में 46 प्रकरण में चलानी कार्यवाही कर ₹15000 शमन शुल्क वसूल किया गया कुल 47 प्रकरण में ₹20000 समन शुल्क वसूल किया गया तथा यातायात नियमों के संबंध में  लोगों को जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments