भूमिपूजन अरपा शिव मंदिर घाट बेलगहना...
बेलगहना से राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट
बेलगहना क्षेत्र का धार्मिक स्थल निर्माण, आयोजन, यज्ञ पूजन आदि कर्म से सदियों पुराना नाता है। जहाँ आधुनिकता धर्म संस्कृति को बनाए रखने में आड़े आती है वहीं संस्कृति की रक्षा का जिम्मा लिए कोई न कोई जरूर आता है। चाहे वह एक व्यक्ति हो या जनसमूह इस बार गणेश चतुर्थी के दिन बेलगहना के अरपा तट पर शिवमंदिर घाट पर शिवलिंग निर्माण कार्य हेतु क्षेत्र के जनमानस के द्वारा भूमिपूजन किया गया जिसमें बेलगहना क्षेत्र के जनपद सदस्य व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। लगभग 12 फिट का होगा शिवलिंग जिसमें भूतल से ऊपर 4 फिट चबूतरा 1 फिट जलहरी वहीं 6 फिट का शिवलिंग निर्माण किया जाना बताया जा रहा है।
0 Comments