ग्राम बेलगाँव थाना डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव छत्तीसगढ़ ग्राम प्रमुखों की दबंगई पत्रकार की कैमरा मोबाइल छिनने की कोशिश
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी पत्रकार अनिल सिन्हा के द्वारा सवाल पूछे जाने पर दिनेतु जांगड़े अपना आपा खो बैठा और धमकियां देने लगे ।जो कि वीडियो में साफ दिख रहा हैं। कैमरा चालू होने के कारण अपनी गलती महसूस होने के बाद चुपचाप अपना मुंह बंद कर लिया ।इस मामले को पुलिस को सूचना दिया 28 दिन हो गया हैं।लेकिन अभी तक जाँच कर रहीं हैं।साथ ग्राम प्रमुख मुरली गेडाम द्वारा गाली गलौज प्रताड़ित के मामले में जांच के आवेदन दिए हैं।पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं। प्रताड़ित वाले मामला लेकर जाओ तो पोलिस कार्यवाही नहीं करती हैं। इस वजह से गांव के प्रमुखों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं। न्यायालय से बड़े अपने आप को बताते हैं।जबकि गवाह की अपना बयान लिखा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही थाना प्रभारी के द्वारा नहीं किया गया जो कि निंदनीय हैं और पुलिस की लापरवाही कमजोरी को दर्शाती हैं।पुलिस थाना डोंगरगढ़ नेताओ की कटपुतली बन कर रहा गई हैं।ऐसी कारण से ग्रामीणों का विश्वास पुलिस पर से हट गया हैं।
0 Comments