Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरबा : विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र को सुखा ग्रस्त घोषित करने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को लिखा पत्र

 कोरबा : विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र को सुखा ग्रस्त घोषित करने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन को लिखा पत्र

कोरबा पाली शशि मोहन कोशला

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. अब तक 30 प्रतिशत भी धान की बुवाई और रोपाई का काम नहीं हो सका है. सावन का आधा महीना बीतने को है मगर मौसम की बेरुखी बरकरार है. ऐसे में धान की खेती करनेवाले किसान उदास हैं. कमोबेश समान स्थिति कोरबा जिले की भी है. कोरबा में भी बारिश नहीं होने से धान की खेती की समस्या पैदा हो गई है. कुछ किसान किसी तरह धान की रोपाई कर ले रहे हैं तो तेज धूप के कारण पत्तियां पीली पड़ जा रही हैं.



कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा में पोंडी उपरोड़ा व पसान में अब तक सबसे कम 40 प्रतिशत वर्षा ही हुई है. बारिश का आंकड़ा बीते साल की तुलना में औसत से काफी कम है. इतनी बारिश में धान की खेती नहीं हो सकती. इस साल अगस्त महीने तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसानों की मुसीबत बढ़ जाएगी. प्रशासन ने बिलासपुर संभाग के सभी जिलों में सूखे की स्थिति को देखते हुए रोजगार मूलक योजना पर काम शुरू कर दिया है. शासन की ओर से भी अल्प वृष्टि का आंकड़ा मंगाया जा रहा

Post a Comment

0 Comments