Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: सत्संग में सामिल होने पिकअप में जा रहें वाहन पलटा दो की मौत डेढ़ दर्जन घायल

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक गंडई


सत्संग में सामिल होने पिकअप में जा रहें वाहन पलटा दो की मौत डेढ़ दर्जन घायल

चार की हालत गंभीर

घायलों में बच्चे, महिलाओं की संख्या अधिक


गंडई पंडरिया- साल्हेवारा मार्ग में शनिवार की दोपहर जीराटोला बगदूर के मध्य सत्संग में सामिल होने पिकप में भर कर जा रहें वाहन के पलटने से दो लोगो की मौत हो ग‌ई। तथा करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गयें। घायलों में करीब आधा दर्जन बच्चे सामिल रहे। वाहन मे सवार सभी एक ही परिवार से होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार सहसपुर लोहारा से करीब दो दर्जन से अधिक लोग एक छोटा पिकप वाहन सी जी 09 जे एफ 9687 से जीराट़ोला बगदूर में आयोजित साहेब बंदगी सत्संग में शामिल होने जा रहे। तभी करीब सवा 1 बजे कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर पहले जीराटोला बगदूर के मध्य पिकप चालक का अपने वाहन पर नियंत्रण नही रहा‌ और वाहन सड़क से नीचे ऊतर कर पलट ग‌ई। वाहन के पलटने से वहा पर भयावह की स्थिति रही। वाहन में करीब आधा दर्जन से अधिक छोटे बच्चे सवार थे। वहा से गुजर रहें राहगीरों ने वाहन में फंसे लोगो को बाहर निकालने में मदद किया। तथा तत्काल घटना की सुचना 112 पर काल कर दिया। मौके पर पुलिस एम्बुलेंस लेकर पहुची और घायलों को गंड़‌ई स्वास्थ केन्द्र लेकर आई। वाहन में सवार भगवान सिंह साहू पिता अमरु साहू उम्र 40 वर्ष निवासी लोहारा जिला कवर्धा एवं राजेश साहू पिता मेहर लाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी लोहारा जिला कवर्धा निवासी को गंभीर एवं अंदरूनी चोट लगी थी जिसे चिकित्सालय में मृत घोषित कर दिया गया। देर शाम गंडई शासकीय हास्पिटल के डॉक्टर अभिनव पंचारी के द्वारा मृतकों का पोस्टमार्डम कर शव को परिजनों को सौफ दिए। 


वही आधा दर्जन बच्चे घायल- वाहन में करीब आधा दर्जन से भी अधिक बच्चे सवार थे। जिनकी उम्र दो से दस साल के मध्य होगी। किसी बच्चो के सिर तो किसी के पैर, मुंह, पिट पर गहरी चोटे आई है। चिकित्सालय दर्द से कहराते बच्चो के रोने से काफी देर तक गुंजता रहा।  घटना में ओमकुमारी उम्र 27, रंज साहू उम्र 50, ममता साहू उम्र 25, पुस‌ईया उम्र 30, सीमा साहू उम्र 24, मानकी उम्र 22, प्राची उम्र 5, नम्रता उम्र 11, देवांशु उम्र 1, संदीप ढाई साल, भुनेश्वरी उम्र 5, डिगेश्वरी उम्र 10 आदि को चोटे लगी थी। जिनका प्राथमिक ईलाज किया गया। तथा गंभीर चोटे आये चार लोगो को बाहर   रिफर किया गया है।


सवारी ढ़ोने में पिकप का हो रहा बेधड़क उपयोग- क्षेत्र में पिकप वाहनों को सवारी ढ़ोने में बेधड़क उपयोग किया जा रहा है। जिसमें ठुस ठुस कर सवारी भरा जाता है। जिससे कोई हादसा होने पर लोगो को एक बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ जाता है। इस दूर्घटना में भी एक छोटे से पिकप वाहन में बच्चो सहित करीब दो दर्जन से भी अधिक लोगो को बैठाया गया था। ग्रामीणों ने सवारी ढ़ोने के लिए पिकप वाहन के उपयोग पर रोक लगाने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments