Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: गंडई स्थित मा गंगईं मंदिर मे उमडा किसानो की भीड़ धान की फ़सल को माहु रोग से बचाने महाराष्ट्र, एमपी छत्तीसगढ़ के दूर जिले ले गए जल।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक



गंडई स्थित मा गंगईं मंदिर मे उमडा किसानो की भीड़ धान की फ़सल को माहु रोग से बचाने महाराष्ट्र, एमपी छत्तीसगढ़ के दूर जिले ले गए जल। 



 गंडई  पंडरिया -रविवार को गंडई स्थित मा गंगाई मंदिर मे किसानो की भीड़ उमड़ पड़ी जिले के गांव सहित अन्य जिलों से भी किसान मंदिर पहुँचे थे मंदिर मे पूजा अर्चना कर वहाँ चढ़ाये जल को डब्बो मे भरकर अपने धान की फ़सल मे लग गए एवम लगने वाले माहु रोग जिसे गंगाई रोग भी कहते से फ़सल को बचाने उसमे छिड़काव करेंगे.

 जानकारी अनुसार क्षेत्र मे लगातार वर्षा होने के चलते खेतों में पानी भरा था जिसके चलते धान की फसल में गंगई कीट (पोंगा) लगने लगा है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है। जिन किसानों के खेतों में पोंगा लग रहा है वे उसे बचाने सभी उपाय कर रहे है साथ वे गंडई स्थित माँ गंगाई मंदिर मे आकर यहां से पानी ले जा रहे है किसानो के बताये अनुसार मा गंगाई मंदिर से ले जाने वाले जल मे गंगाई रोग से धान को बचाने की क्षमता होती है वे हर वर्ष मंदिर से पानी ले जाते है और अपने फसलों को रोग से बचाते आ रहे है. आपको बता दे की गंडई स्थित गंगाई मंदिर आस्था का केंद्र है जहां आज 100 से ज्यादा किसान हाथो मे पानी ले जाने डब्बा थामे छत्तीसगढ़ के आस पास जिले सहित महाराष्ट और मध्यप्रदेश जिले से भी लोग जल लेने पहुँके थे

Post a Comment

0 Comments