Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: हमर तिरंगा कार्यक्रम और जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक 


हमर तिरंगा कार्यक्रम और जन्माष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित



गंडई पैलीमेटा _शासकीय प्राथमिक शाला पैलोमेटा में हमर तिरंगा कार्यक्रम और जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक शाला के 50 से अधिक बच्चों ने अपने स्वविवेक और शिक्षकों के मार्गदर्शन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया।शनिवार बिना बसता स्कूल होने के कारण बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा पहली से पांचवीं तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार से झांकी झलक प्रदर्शन किया।जिसे देखने के लिए सभी लोग लालायित हो रहे थे।छोटे छोटे बच्चों ने जिस तरह वेशभूषा बनाएं थे पूरे स्कूल परिसर और ग्राम पैलीमेटा में आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।उसी ड्रेस में बच्चें प्रभात फेरी में भी शामिल हुए।जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्र हो जाते थे   किसान,बाल कृष्ण,राधा रानी,यशोदा,देवकी,दूल्हे राजा,आदर्श गांव का मुखिया,गोप ग्वालन,राक्षस,सैनिक,फौजी,फिल्मी दुनिया के श्रेष्ठ नायक नायिका,आदर्श स्टूडेंट,आदर्श शिक्षक,आधुनिक युग के शिक्षक और विद्यार्थी, दुर्गा, काली, छत्तीसगढ़ महतारी, वी आई पी सैनिक आदि रूपों में दिखाई दे रहे थे।वास्तविक में गांव में प्रतिभा होती है बस जरूरत है उसे निखारने और प्रेरणा देने की आज इन बच्चों और शिक्षकों ने साबित कर दिया।

       छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप पूरे एक सप्ताह के लिए स्कूली बच्चों,पालकों और समाज के गणमान्य नागरिक बंधुओं  में देश भक्ति की भावना जगाने के लिए एक सप्ताह का कार्यक्रम तय किया गया है।जिसके माध्यम से हमर तिरंगा,देश भक्ति गीत,कविता,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,दादी नानी की कहानी,चित्रकला,रंगोली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा।

 कार्यक्रम में जिला पंचायत क्रमांक एक के प्रतिनिधि के रूप में राजेश पाल भी शामिल हुए । संकुल समन्वयक उपेन्द्र देवांगन, प्रधान पाठक शिव कुमार रजक,प्रधान पाठक  शिव रेखा साहू,अंकल सिंह धुर्वे,सुमित्रा कामड़े,तुलेश्वर कुमार सेन,दुर्गा जंघेल,व्याख्याता अराधना वर्मा निरंजन साहू,पुष्पा सन्नाड , जाग्यसैनी स्वाई,नेहरू लाल कंवर सर,श्रीवास सर, स्टाप संयुक्त रूप से हमर तिरंगा यात्रा और प्रभात फेरी में भी शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments