Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: विश्व आदिवासी दिवस पर मिले 32 वन अधिकार पत्र

 विश्व आदिवासी दिवस पर मिले 32 वन अधिकार पत्र


विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राही भी लाभान्वित


 विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गरियाबंद मे जिले में 20 सामुदायिक वन संसाधन अधिकार , 12 व्यक्तिगत वन संसाधन अधिकार पत्र एवं एवं कृषि विभाग द्वारा चार लोगों को बोर खनन और सोलर मशीन लगाने हेतु 80 80 हजार का अनुदान दिया गया अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। आज  मुख्यमंत्री ने कहा कि वन सामुदायिक अधिकार से वनवासियों के जीवन में समृद्धि आयेगी। इस अवसर पर शासन के वरिष्ठ मंत्रीगण भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के ग्राम कुल्हाड़ीघाट के बनसिंग सोरी, धनमोती सोरी, दामोदर मरकाम और ग्राम कठुआ के नोहर सिंह सोरी तथा विद्याधर को वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान किया। शासन द्वारा वृहद रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था किंतु जिला सभा गृह में कार्यक्रम होने के कारण जगह काफी छोटा पड़ गया लोगों को बाहर खड़ा रहना पडा बैठने के लिए लोग कुर्सियां ढूंढते रहे जो अंत तक नहीं मिली।गरियाबंद जिला कार्यालय  में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालीमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष  अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, नगर पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भरत दीवान, कलेक्टर  प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक शजे.आर.ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, उप निदेशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व  वरूण जैन, एडीएम  जे.आर. चौरसिया  सहायक आयुक्त  बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी शकरमन खटकर, आदि अनेक अधिकारी एवं आदिवासी समुदाय के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे



Post a Comment

0 Comments