Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: दुलदुला के ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन सफल महाआंदोलन का आज शानदार दसवाँ दिन

 दुलदुला के ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन सफल महाआंदोलन का आज शानदार दसवाँ दिन


Nitish kumar ब्यूरो रिपोर्ट जशपुर 


शासन के कर्मचारी विरोधी किसी भी आदेश से न घबराएँ-उमेश प्रधान

धरनास्थल मनाया गया श्री गणेश चतुर्थी का पर्व

दुलदुला / जशपुर


 छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर आयोजित अनिश्चितकालीन सफल महाआंदोलन के आज दिनांक 31 अगस्त,2022 को दसवें दिन दुलदुला विकास खण्ड के सभी उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक और प्राथमिक शाला के सभी सहायक शिक्षकों एवं उच्च शिक्षकों के साथ ही सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंदोलन स्थल तहसील कार्यालय परिसर मंगल भवन, दुलदुला में भारी संख्या में उपस्थित होकर छ.ग.शासन के विरूद्ध हूँकार भरते हुए आर-पार की लड़ाई पूरे जोश खरोस और उत्साह से लड़ रहे है । आज धरनास्थल स्थल पर उराँव अधिकारी/कर्मचारी संगठन, जिला-जशपुर के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के उप जिला संयोजक श्री उमेश प्रधान, सचिव श्री अशोक भगत, श्री जगेराम एवं श्री शंकर दयाल  उपस्शित होकर आंदोलनरत   अधिकारी और कर्मचारियों में उत्साह और जोश भर दिया । आज के आंदोलन को संबोधित करते हुए श्री उमेश प्रधान ने कहा कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारियों को शासन के द्वारा दिन प्रतिदिन जारी किए जा रहे कर्मचारी विरोधी तुगलकी आदेश से ना घबराने की जरूरत है और ना ही भ्रम में पड़ने की जरूरत है । उन्होने कहा कि 105 संगठन और पाँच लाख कर्मचारियों की ताकत हमारे साथ है । 

 अनिश्चित कालीन  महाआंदोलन में शामिल होने से पूरे दुलदुला विकास खण्ड के सभी स्कूलों में ताला लग गया । आज दसवें दिन भी तहसील न्यायालय, जनपद पंचायत कार्यालय, सभी स्कूल सहित सभी शासकीय कार्यालय में ताला लटका रहा जिससे शासकीय कामकाज पुरी तरह ठप्प हो गया है । स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों के आंदोलन में शामिल होने से दुलदुला विकास खण्ड का स्वास्थ्य व्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है ।

 आज दसवें दिन के सफल आंदोलन को छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के जूझारू अध्यक्ष एवं ऊर्जावान वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री नेहरू सोनी, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सचिन महतो, संयुक्त शिक्षा संघ के अध्यक्ष श्री सबेद यादव, जिला मीडिया प्रभारी एवं फेडरेशन के कोषाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री जगलाल राम भगत छत्तीसगढ़ शिक्षक

फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नवनीत नारंग, कृषि विकास विस्तार अधिकारी संघ की ओर से श्री एफ.आर.बर्मन, श्री  पी.आर.बैगा, विकास विस्तार अधिकारी संघ से श्री विजय खुँटे, श्री अशोक सिंह, श्री मनोज गुप्ता, श्री मिरास कुजूर, श्री चन्द्र प्रकाश गायकवाड़, श्री अनंत गुप्ता, श्री अलबर्ट लकड़ा    नारी शक्ति के रूप में सह सचिव सहायक शिक्षक फेडरेशन श्रीमती दीपांजलि, व्याख्याता श्रीमती आशा कुजूर, इंजीनियर श्रीमती नागमेत यादव ने संबोधित करते हुए क्रांतिकारी आंदोलनोरत साथियों से कहा कि जब-तक केन्द्र के समान 34% महँगाई भत्ता और मूलवेतन का 18 % मकान किराया भत्ता शासन नहीं देगी तो हम आंदोलन को और लंबा और उग्र करेंगे । हम शासन की गीधड़ धमकी  से ना डरेंगे ना पीछे हटेंगे यदि शासन हमें प्रताड़ित करेगी और कर्मचारी विरोधी आदेश जारी करेगी तो उसका पूरजोर विरोध किया जाएगा। प्रतिदिन की तरह आज के आंदोलन की शुरुआत और समापन छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजकीय गीत से हुई । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नेहरु सोनी  ने अपने अलग अदांज में ऊर्जा भरने वाले शेरो-शायरी के माध्यय से संघर्षरत अधिकारी और कर्मचारियों तथा शिक्षकों में जोश और उत्साह भर दिया । उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से सभा कक्ष को गुंजायमान कर दिया । संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सबेद यादव और शिक्षक श्री लोकेश षडंगी ने देश भक्ति सुमधुर गीतों और भाषण से शमा बांधा  और उत्साह का संचार किया । आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री के.डी.महंत और आंदोलन का नेतृत्व एवं सफल संचालन श्री नेहरु सोनी ने किया । आज हिन्दुस्तान का प्रसिद्ध और सबसे बड़ा श्री गणेश चतुर्थी का महा 

 पर्व भी अधिकारी और हजारों कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही मनाया और छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय श्री भूपेश बघेल जी को संदेश देते हुए कहा कि हम सारे पर्व पंडाल में ही मना रहे है इससै अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी कितनी मजबूरी है । दुलदुला में दिनाँक 22 अगस्त से चल रहे धरनास्थल पर श्री लक्ष्मण कुमार राठिया, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, श्री हेमंत नायक, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुलदुला के बी.आर.सी. श्री दीपेन्द्र सिन्हा सहित सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी पहुँचकर आंदोलनरत साथियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने प्रेस को दी ।

Post a Comment

0 Comments