Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: दुलदुला में ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का आज शानदार तीसरा दिन

 दुलदुला में ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का आज शानदार तीसरा दिन


नितीश कुमार, ब्यूरो रिपोर्ट जशपुर


दुलदुला 24 अगस्त । छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर आयोजित आज दिनांक 24 अगस्त, 2022 को ऐतिहासिक अनिश्चितकालीन महाआंदोलन का आज शानदार तीसरा दिन पूरी तरह सफल रहा । आज तीसरे दिन भी तहसील न्यायालय, जनपद कार्यालय सहित सभी शासकीय दफ्तरों में ताला लटका रहा और सन्नाटा पसरा रहा । आम जनता इन कार्यालयों से खाली हाथ निराश लौट रही है।आज के आंदोलन को छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं ऊर्जावान कर्मचारी नेता श्री नेहरु सोनी, छ.ग.शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री लालदेव राम भगत, पटवारी संघ की ओर से अनूप मिंज, शिक्षक संघ की ओर से श्री विद्याधर सिंह, श्री राजेन्द्र साय, श्री रामप्रताप शुक्ला, श्री रामसेवक भगत, श्री जी.आर.चौहान, विकास विस्तार अधिकारी संघ की ओर से श्री विजय कुमार खुँटे एवं वरिष्ठ लिपिक श्री जी.मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए छ.ग.शासन से अतिशीघ्र केंद्र के समान 34% महँगाई भत्ता और सातवे वेतनमान के अनुरूप 18% मकान किराया भत्ता देने की पूरजोर माँग की । आज के आंदोलन की शुरुआत और समापन छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजकीय गीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार से हुई । फेडरेशन के अध्यक्ष श्री नेहरु सोनी ने अपने अलग अंदाज में शेरो-शायरी के माध्यम से संघर्षरत अधिकारी और कर्मचारियों में जोश और ऊर्जा भर दिया । वहीं नारी शक्ति के रूप में इंजीनियर श्रीमती नगमा यादव ने शानदार  देश प्रेमी गीत गाकर आंदोलन में उत्साह का संचार कर दिया । आभार प्रदर्शन लिपिक संघ के अध्यक्ष श्री के.डी. महंत और आंदोलन का सफल संचालन और नेतृत्व श्री नेहरु सोनी ने किया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री भुवनेश्वर सूर्यवंशी ने प्रेस को दी ।

Post a Comment

0 Comments