Ticker

6/recent/ticker-posts

Masturi: गांव में बिक रहे अवैध शराब को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने निकाला जुलूस।

 गांव में बिक रहे अवैध शराब को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने निकाला जुलूस।


मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत    गोडाडीह में बिक रहे अवैध शराब को लेकर ग्रामीण आए दिन परेशान रहते थे स्कूली बच्चे से लेकर युवा नौजवान सियान तक के लोग दिन-ब-दिन नशे की ओर बढ़ रहे थे नजदीकी थाना में सूचना देने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही थी जिसके कारण अवैध शराब बिक्री से परेशान लोगों ने आज महिला समूह और पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित गांव में सैकड़ों की संख्या में जुलूस निकालकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे लोगों के घर में जाकर उन्हें शराब नहीं बेचने की समझाइश दी है साथ ही साथ नजदीकी थाना और अबकारी विभाग के लोगों पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अवैध शराब बेचने वाले कोचियों से कमीशन लेते हैं जिसके कारण उन पर कोई प्रकार की करवाही नहीं करते हैं जिसके कारण अवैध शराब बेचने वाले लोगों के हौसले बुलंद है और अवैध शराब बिक्री की गांव में बड़े जोरों से धंधा चल रहा था जिसके कारण गांव के सभी लोग नशे की लत से परेशान साथ ही गांव में आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट जैसे वारदातें बढ़ती जा रही थी पुलिस और आबकारी विभाग से किसी भी प्रकार की सहयोग नहीं मिलने के कारण ग्राम वासियों को खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा।


वही इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव ने बताया कि 45सौ  की जनसंख्या वाले इस ग्राम पंचायत में 5 से अधिक लोग अवैध शराब की बिक्री करते हैं जिसकी सूचना नजदीकी पचपेड़ी थाना और अपकारी विभाग को भी है उसके बावजूद अबकारी एक्ट के तहत किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होती मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों को पकड़कर पुलिस ले जाती तो है पर छोटी मोटी जमानत की धारा लगाकर उनसे पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह से ग्राम वासियों के साथ साथ पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने यह कदम उठाया है।

Post a Comment

0 Comments