Ticker

6/recent/ticker-posts

Shakti: झालरौंदा से लगने वाले सारे सड़क मार्ग की हालत खराब, विभाग व जनप्रतिनिधि के रवैए से भीम आर्मी व आमजन आक्रोश में - हेमंत आदिले

 झालरौंदा से लगने वाले सारे सड़क मार्ग की हालत खराब, विभाग व जनप्रतिनिधि के रवैए से भीम आर्मी व आमजन आक्रोश में - हेमंत आदिले



नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत ग्राम पंचायत झालरौंदा से लगने वाले सारे मार्ग  खराब हो चुके है   आमापली से दर्राभाठा  तक, मुलिडिह से दर्राभाठा  तक   लोहरकोट बर्रा से झालरौंदा  तक के क्षेत्रिय लोगो  को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रहने सड़क अब कीचड़ में तब्दील हो चुकी है   वहां के क्षेत्रवासी  जनप्रतिंधियो के रवैए से परेशान हो चुके है भीम आर्मी भारत एकता जिला इकाई सक्ती के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हेमन्त आदिले ने बताया कि ग्राम पंचायत झालरौंदा एवं इससे लगे हुए समस्त मार्ग कीचड़ में तब्दील हो गए है क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौन हो चुके है विगत कई वर्षों से यह क्षेत्र बहुत ज्यादा खराब है हमने इस क्षेत्र के लिए  पिछले वर्ष 20 किमी मुरलिडिह से दर्राभाठा तक पैदल मार्च  किया  था उसके पश्चात हमने चक्काजाम करना चाहा लेकिन पीडब्लयूडी के अधिकारियों द्वारा हमे खरीदने की कोशिश किया लेकिन हमने किसी भी प्रकार से कोई समझौता   नहीं किया  अभी तक किसी भी प्रकार से कोई मरम्मत नहीं हुआ नहीं बना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि बोलते है कि दर्रा भाठा से झालराैंदा  तरफ  10 किमी 25 करोड़ पास हो गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार कोई सड़क नहीं बना नहीं मरम्मत चालू हुआ है अगर जल्द से जल्द रोड का काम चालू नहीं किया तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे 


जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments