Ticker

6/recent/ticker-posts

Jashpur: बीडीसी सुनीति भोय ने कोल्हेंनझरिया पीएससी के लिए एम्बुलेंस वाहन की मांग।

 बीडीसी सुनीति भोय ने कोल्हेंनझरिया पीएससी के लिए एम्बुलेंस वाहन की मांग।


फरसाबहार/जशपुर



जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सुदूर अंचल की जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीति भोय ने क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री जनचौपाल पमशाला में, रायगढ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय, क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज एवं कलेक्टर जनदर्शन जशपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्हेंनझरिया के एम्बुलेंस वाहन की मांग की। 

बीडीसी सुनीति भोय ने बताया कि फरसाबहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है। और यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा क्षेत्र है। सड़क दुर्घटना, सर्प दंश एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगो को समय पर एम्बुलेंस वाहन की सुविधा नहीं मिल पाती है जिसके कारण निजी वाहन का सहारा लेना पड़ता है। यदि यंहा एम्बुलेंस वाहन की सुविधा मिलती है तो इस क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायत के लोगो को इसका सीधा लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों की इस विशेष मांग से जशपुर कलेक्टर जनदर्शन में पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जशपुर द्वारा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर को भी अवगत कराया गया। श्रीमती भोय ने बताया की लगातार तीन वर्ष से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोल्हेंनझरिया के लिए एम्बुलेंस वाहन की मांग को उठा रही है। 

जशपुर जनदर्शन में आवेदन के अवसर में श्रीमती सुनीति भोय जनपद पंचायत सदस्य के साथ श्रीमती सुरन्ति पैंकरा सरपंच जामटोली, जितेंद्र पैंकरा सरपंच कोल्हेंनझरिया, धन साय सिदार सरपंच हाथीबेड, दशरथ नायक, धनेश्वर साहू, नन्द लाल यादव, मुनेश्वर यादव, जनक यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments