Ticker

6/recent/ticker-posts

Shakti: ग्राम पंचायत नंदेली एवं बोईरडीह के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 ग्राम पंचायत नंदेली एवं बोईरडीह के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


नवीन जिला शक्ति के अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदेली एवं बोईरडीह के ग्रामीणों ने सड़क को लेकर गांव के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! 


बता दें कि ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बरसात के समय गड्ढे में पानी भर जाता है, जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है! नंदेली से बोईरडीह - टेमर फाटक तक बाईपास सड़क है, बरसात के समय कीचड़ का दिक्कत, बरसात के बाद धूल धक्कड़ का दिक्कत, यहां से पढ़ने निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी होती है, कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है। यहां से तो स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को गड्‌ढे में से ही निकलना पड़ता है जो कभी भी हादसा घटित हो सकता है! 


ग्राम नंदेली से बोईरडीह - टेमर फाटक के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क पहले डामरीकरण था जो तकरीबन कई सालों से आज तक बंद नहीं पाया, सड़क को लेकर ग्रामीण बहुत परेशान है!


लिहाजा, ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप चुके हैं, अब देखना होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर कब तक सुनवाई हो पाती है. वहीं ग्रामीणों का यह तक कहना है कि अगर सुनवाई नहीं हुई तो ग्राम पंचायत नंदेली एवं बोईरडीह के ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सकते हैं!


 CG Vision TV News

 जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट



Post a Comment

0 Comments