Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: भगवान भरोसे हाईस्कूल के बच्चों की शिक्षा दो तीन प्रेड से ज्यादा नही होता ऊपर से स्कूल में बिजली पानी कुछ नही

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक 


भगवान भरोसे हाईस्कूल के बच्चों की शिक्षा दो तीन प्रेड से ज्यादा नही होता ऊपर से स्कूल में बिजली पानी कुछ नही। 


गंडई पंडरिया:-एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने को लेकर उतारू नजर आ रहे है। वही दूसरी तरफ जो सालो से संचालित हो रहे शासकीय हाईस्कूलों में अधिकतर जगह शिक्षक की कमी देखी जा रही है। ऐसा ही एक शासकीय हाईस्कूल स्कूल है। गंडई क्षेत्र के ग्राम खैरबना में है जँहा पर नवमी और दसवीं के दो क्लास संचालित पिछले कुछ सालों से हो रहा  वँहा छात्र छात्राओं ने खुद पढ़ाई लिखाई का दुखड़ा सुनाते हुवे बताए है। कि जब से नया सत्र चालू हुवा है मुश्किल से दो तीन सब्जेक्ट का ही पढ़ाई हो रहा अभी तक हम लोगो को तीन से चार लेशन तक ही पढाया गया है। हम लोग अपने पढ़ाई को लेकर चिंतित है आस पास कोई स्कूल नही है। करे तो क्या करे  कुछ छत्राओं ने दूर से आने के लिए सड़क की परेशानी बताई है  दो साल से बने हाईस्कूल नया भवन में न बिजली है और न पानी सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा आधी अधूरी व्यवस्था के बीच स्कूल खोल दिया गया है जिसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकार में नजर आ रहा वही शासन प्रशासन भी इस ओर गम्भीर नजर नही आ रहे है और नया नया स्कूल खोलने की तैयारी दिख रहा साथ ही स्कूल स्टॉफ ने बताया कि


सहायक ग्रेड वर्ग 02-तेज कुमार वर्मा तीन ही स्टॉफ है बच्चो की नवमी ने संख्या81 दसवीं। 52 है उनके स्कूल में तीन स्टॉफ है। और बिजली कनेक्शन के लिए सारी फार्मेलटी पूरा कर लिया कर दिए है। बिजली विभाग अभी तक नया कनेक्शन नही लगाए है। सरपँच के द्वारा पास से स्थाई कनेक्शन दिलवाया गया है जो दो दिन पहले शुरु हुवा बोर भी है मगर बिजली कनेक्शन के कारण  बन्द है। स्कूल में टीचर की कमी को देखते हुवे दो अतिथि शिक्षक का व्यवस्था पँचायत के द्वारा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments