Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: रेंज के सभी थानों में जल्द ही प्रारंभ होगी M-Passport की सुविधा…..

 रेंज के सभी थानों में जल्द ही प्रारंभ होगी M-Passport की सुविधा…..


बिलासपुर – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य में पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन के कार्य को सरलीकृत किये जाने, गति प्रदान कर आम नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत M-Passport राज्य के चिन्हित जिलों के थानों में टेस्ट रन के बतौर व्यवस्था लागू की गई है।




इससे मिलने वाले सकारात्मक परिणाम को ध्यान मे रखते हुए शासन द्वारा इसे राज्य के सभी जिलों के थानों में लागू किया जाने का निर्णय लिया गया तथा दिनांक 16 सितंबर, 2022 को पुलिस मुख्यालय, रायपुर में राज्य स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्रदेश के सभी नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को आहूत कर प्रशिक्षित किया गया ।


इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 22.09.2022 को रेंज पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय बिलासपुर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शाला का आयोजन रतन लाल डांगी, पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर रेंज, बिलासपुर के मार्गदर्शन व उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । इस प्रशिक्षण शाला में दीपमाला कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रेंज स्तरीय नोडल अधिकारी तथा रेंज स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।



रतन लाल डांगी द्वारा प्रशिक्षण शाला में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित कर पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के लिए M-Passport का प्रशिक्षण थानों में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

                 पासपोर्ट सत्यापन की पूर्व की प्रक्रिया में आवेदक को थाने/पुलिस कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता था, अब यह व्यवस्था लागू होने के बाद स्वतः पुलिस आवेदक द्वारा दिये गये पते पहुंचकर सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण करेगी जिससे जहां आमजनता का समय व धन बचत होगी वही पुलिस की उपस्थिति जनता के मध्य दर्ज हो सकेगी। श्री डांगी द्वारा बताया गया कि थानों में पुलिस सत्यापन प्रक्रिया को सुगमता से संचालित किये जाने हेतु पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत सभी थानों में टेबलेट एवं अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराये जा रहे है।



पासपोर्ट सत्यापन हेतु आयोजित रेंज स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के जिला गौ.पे.म. से अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य जिलों के 06 राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण, जिला विशेष शाखा प्रभारीगण, सीसीटीएनएस प्रभारी सहित कुल 50 स्टाफ को M-Passport का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान रेंज स्तरीय नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे