Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: फुलपेज सवा स्मार्ट धान का फसल प्रदर्शनी सेमिनार ग्राम ओटेबन्द में।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक








फुलपेज सवा स्मार्ट धान का फसल प्रदर्शनी सेमिनार ग्राम ओटेबन्द में। 


गंडई :- नगर के ग्राम ओटेबन्द जंगलपुर में किसान के खेत मे फुलपेज सवा स्मार्ट धान के फसल का प्रदर्शनी सेमिनार कार्यक्रम किसान के खेत मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सवाना सीड्स के बिजनेस यूनिट हेड देवेंद्र राणा बीएम मुकेश मलिक टीएम संजय तिवारी एवं सात गाँव के सरपँच एवं सवाना सीड्स के ग्यारह विक्रेता बन्धु तथा होस्ट फार्मर रमेश केशव जंघेल सहित दस गाँव के लगभग 165 किसान उपस्थित रहे। जो कि 200 एकड़ से अधिक किसान है। वही उपस्थित किसानों ने फुलपेज धान का भृमण किया और नई टेकोनॉलजी  से बहुत प्रभावित हुवे इस सेमिनार में उपस्थित किसानों को फुल पेज के यूनिय हेड बीएम टीएम के द्वारा समय की बचत कम पानी मे अच्छा फसल और बार बार निदई से छुटकारा सहित इनके फायदे बताए गए। फसल को देख किसानों ने डेमो के रूप में अधिक धान देने की मांग किये जिस पर प्रति एकड़ के लिए सात किलो धान लगभग छै सौ किसानों की अगले फसल के लिए देने की बात कहा गया ।

Post a Comment

0 Comments