लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
एसपी के निर्देश पर बकरकट्टा के स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने पुलिस स्टाफ ले रही क्लास ,एक नई पाजेटिव पहल
गंडई- जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र की दौरा और वहां के स्टाफ की परेशानियों का जायजा लेने एसपी अंकिता शर्मा दौरे पर बकरकट्टा क्षेत्र गए थे तब ग्रामीणों से भी वे रूबरू हुए और ग्रामीणों ने बकरकट्टा के स्कूलों में स्टाफ नही होने से पढ़ाई ढप्प होने की जानकारी दिए थे जिस पर एसपी ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बकरकट्टा स्टाफ को क्लास लेने की निर्देश दिए थे
जिसके बाद वहां के स्कूलों में बकरकट्टा पुलिस द्वारा क्लास लिया जा रहा है जानकारी अनुसार थाना बकरकट्टा अंतर्गत ग्रामवासियों से चर्चा के दौरान बकरकट्टा में संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जहा ग्राम बकरकट्टा, मझगांव, सरोधी, खामही, तेंदूभाता, कुम्ही, लमरा, नवागांव के बच्चे अध्यनरत है,जिन्हे गणित,विज्ञान एवम अंग्रेजी विषय के शिक्षकों की कमी होने से बच्चो को उक्त विषयो में परेशानी होने की जानकारी होने पर ग्रामवासियों को यथासंभव मदद करने का आश्वासन एसपी के द्वारा दिया गया था ,जिसके फलस्वरूप थाना बकरकट्टा पुलिस स्टाफ द्वारा बच्चो को तीनो विषयो का क्लास समय समय पर लिया जा रहा है।
क्लास लेने वाले पुलिस स्टाफ में प्रमुख रूप एस आई शक्ति सिंह, आरक्षक हेमंत कुमार साहू, आरक्षक कमल नारायण पाल एवम अन्य शामिल है।
0 Comments