Ticker

6/recent/ticker-posts

Gandai: केसीजी जिला के शुभारंभ में छपे आमंत्रण कार्ड में युवराज आर्यव्रत सिंह का नाम नही होना छोटी मानसिकता और पद में बैठे नेताओ की अहम को दर्षाता है। रवि।

 लोकेशन:-गंडई

रिपोर्ट:-रवि रजक


केसीजी जिला के शुभारंभ में छपे आमंत्रण कार्ड में युवराज आर्यव्रत सिंह का नाम नही होना छोटी मानसिकता और पद में बैठे नेताओ की अहम को दर्षाता है। रवि। 




गंडई पंडरिया:- कल होने वाले केसीजी जिला के शुभारंभ में छपे आमंत्रण कार्ड में खैरागढ़ विरासत के युवराज आर्यव्रत सिंह जी का नाम नही होना दुर्भाग्य की बात है। पूर्व विधायक देवव्रत सिंह के विधायक प्रतिनिधि रहे गंडई प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवि रजक ने कहा है कि  हमारे राजा और स्वर्गीय विधायक देवव्रत सिंह हमेशा स्वक्ष छवि और अपने व्यवहार के लिए जाने जाते थे वो अपने राजनीतिक जीवन मे हर लोगो को बराबर सम्मान देते थे चाहे पक्ष हो या विपक्ष कभी भी उनके  मन मे किसी के प्रति कोई द्वेष नही रहता था हर व्यक्ति कितना भी गुस्सा में रहे उनसे मिलने के बाद मुस्कराते हुवे निकलते थे ऐसे हमारे राज नेता के परिवार को आज दरकिनार किया जा रहा है। जो गलत है। और आने वाले दिनों में इसका अंजाम भी दिखेगा समय बड़ा बलवान है। इस क्षेत्र के  विकास को लेकर राजा देवव्रत सिंह का  एक अटूट सपना था और उनके परिवार के द्वारा कराया गया क्षेत्र के विकास के योगदान को सदियों नही भुलाया जा सकता मगर आज सत्ता के दम पर चुनाव जीत कर पद में बैठने वाले लोग सत्ता के नशा में ये भूल गए कि आज भी इस क्षेत्र में उनके समर्थक है।  खैरागढ़ विरासत में भी युवराज है।  जिनको पूरा सम्मान मिलना चाहिए था स्वर्गीय विधायक के अकस्मिनक निधन के बाद उनको शृद्धाजली देने पहुचे नेता मंत्री उस वक्त परिवार के साथ खड़े रहने की बड़ी बड़ी बातें करते थे और आज  उनके परिवार को किनारा किया जा रहा है जिसका मै खुल कर विरोध करता हु। आज राजनीति और पद में लोग ये भूल गए है कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजा देवव्रत सिंह का नाम जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा बेदाग छवि और हसमुख हमारे नेता और उनके परिवार के साथ इस प्रकार की अनदेखी सही नही है।

हाल में हुवे उपचुनाव में नेता मंत्री राजा देवव्रत सिंह के नाम से वोट की राजनीति करते देखे सुने गए थे और आज पद पवार आने के बाद उनके परिवार और विरासत के युवराज को ही भूल गए आज जिस स्थान पर जिला का शुभारंभ का कार्यक्रम रखा गया है  वो राजा फतेह सिंह मैदान भी उनके ही पूर्वजो के द्वारा दान में दिया गया है। मगर ये सब योगदान को आज नेता भूल गए।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे