लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
पुलिस अधीक्षक केसीजी के निर्देश पर स्कूल त्यागी बच्चो को पुनः स्कूल भेजने किया गया प्रयास।
गंडई पंडरिया:- दिनांक 26 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा गंडाई भ्रमण दौरान गंगाई मंदिर दर्शन के लिए आई थी जहा मंदिर में एक बालक से मैडम द्वारा कौन कक्षा पढ़ते हो पूछने पर बालक स्कूल नही जाता हु बोला। तब मैडम द्वारा थाने के उपनिरीक्षक रामनरेश यादव जो ड्यूटी पर मंदिर परिसर में थे उन्हें बालक को स्कूल दाखिला करने निर्देशित किए थे जिसके पालन में गंडाई शहर में ऐसे बालको का पता लगाने कर्मचारियों को उनके बिट पर रवाना किया गया था जो ऐसे 10 बालको को चिन्हाकित किया गया जो करोना काल समय स्कूल जाना बंद कर दिए थे उनके पलको से मिलकर तथा संबंधित स्कूल के प्राचार्य से मिलकर बच्चो पुनः दाखिला कराया गया और बच्चो के पलको को समझाइए दिया गया की बच्चो को लगातार स्कूल भेजकर शिक्षित कराए।
मैडम अंकिता शर्मा के इस पहल की खूब सरहाना हो रहा क्यो की आज के युग मे हर बच्चे को शिक्षित होना बहुत जरूरी है। और कई बच्चे गरीबी और पारिवारिक करणो से पढ़ाई से वंचित हो रहे आगे चल कर यही बच्चे शिक्षा नही निलने के कारण गलत रास्ते पर जाते नजर आते है। एसपी शर्मा के इस पहल से ऐसे बच्चों के भविष्य में एक नया सवेरा आएगा जिससे इनकी जिंदगी सवर सकता है। और अब ये भी पढ़ कर शिक्षित हो सकते है।
0 Comments