लोकेशन:-गंडई
रिपोर्ट:-रवि रजक
गंडई अनियमित कर्मचारी संघ ने काम बंद कर दिया धरना नियमितीकरण की किये मांग।
गंडई पंडरिया:- छत्तीसगढ़ सयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर आज गंडई नगर पंचायत में कार्यरत अनियमित कर्मचारी संविदा ,दैनिक वेतन भोगी,कलेक्टर दर प्लेसमेंट,कर्मचारियों ने एक दिवसीय धरना देते हुवे हड़ताल करते हुवे अपनी विभिन्न मांगे रखी जिसमे नियमितीकरण,आउटसोसिंग को बंद करने छटनी न करने अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन करने की मांग राज्य सरकार से रखे है वही आंदोलन कारी कर्मचारियों ने बताया है कि राज्य सरकर अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के 10 के अंदर नियमितीकरण करने की बात पर अमल नही कर रहे है। साथ ही कर्मचारियों को मिलने वाली वेतन वृद्धि भी रोक दिया गया है। इस एक दिवसीय हड़ताल में गंडई नगर पंचायत के युगल ताम्रकार ऑफिस कार्य,नवीन नामदेव वशूली कार्य,भुनेश पटेल कम्यूटर साखा,सरस्वती देवांगन कम्प्यूटर साखा,गजेंद्र पटेल इमरान खान,राजा पटौदी,वशूली साखा हेमन्त मरकाम,गायत्री राजपूत रमेश यादव रामजी पटेल ऑफिस कार्य आज एक दिवसीय हड़ताल धरना दे कर अपनी चार सूत्रीय मांगे रखते हुवे राजधानी रायुपर धरना में शामिल हुवे है।
0 Comments