Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: हाथी के हमले में नाबालिग की मौत

 हाथी के हमले में नाबालिग की मौत


कोरबा पाली शशि मोहन कोशला



 कोरबा जिले के पसान वनक्षेत्र में हाथी के हमले से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई।  सेन्हा गांव में मंगलवार दोपहर 1 बजे ये घटना घटी। अड्सरा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव केंदई (पंडोपारा) का रहने वाला सुखदेव (16 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ हाथी देखने के लिए सेन्हा आया हुआ था। इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया। जब तक वो कुछ सोच पाता, तब तक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments