Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: खंड शिक्षा कार्यलय दुर्गूकोंदल में नव पदस्थ प्राचार्यो का स्वागत और कार्यशाला का आयोजन*

 *खंड शिक्षा कार्यलय दुर्गूकोंदल में नव पदस्थ प्राचार्यो का स्वागत और कार्यशाला का आयोजन*



दुर्गूकोंदल।विकास खंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत आने वाले समस्त हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों का कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा कार्यालय दुर्गुकोंदल में किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजली मंडावी,खंड स्रोत समन्वयक लतीफ सोम के द्वारा नव पदस्थ प्राचार्य प्रकाश गोस्वामी शासकीय  हाई  स्कूल मर्रापानी,देवानंद गौतम शासकीय हाई स्कूल जाडेकुर्से,चिंता लाल ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हॉटकोंडल,हेमलता वाडिवा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दमकसा,चतुर सिंह भेड़िया शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तरहुल,सुनील कुमार साहू शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल लोहतर,राम नारायण हिरवानी शासकीय हाई स्कूल डांगरा,जानकी उर्वसा शासकीय हाई स्कूल पर्रेकोडो,सत्येंद्र कुमार साहू शासकीय हाई स्कूल कलंगपूरी,निर्मल कुमार ठाकुर शासकीय हाई स्कूल झिटकाटोला,हरीश कुमार साहू शासकीय हाई स्कूल तराईघोटिया,राजेंद्र कुमार आवड़े शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल आमा कड़ा में पदस्थ सभी प्राचार्यों का पुष्प गुच्छ,विकास खंड दुर्गुकोंदल में शिक्षा के क्षेत्र क्रियान्वित हमर लक्ष्य की योजनाओं से परिपूर्ण डायरी,प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा संबंधी जानकारी पर   एक्जाम वारियर्स पुस्तक देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ने कहा कि विकास खंड दुर्गुकोंदल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है,आप सभी का नेतृत्व कार्य करने की योग्यता आपका व्यापक अनुभव अब विकास खंड दुर्गुकोंदल को मिलेगा ये इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए संजीवनी है। दुर्गुकोंदल में विगत शिक्षा सत्र में 22 विद्यार्थी का नवोदय में चयन सबसे अधिक जिला स्तर पर,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज में 141 विद्यार्थी का चयन और हाई स्कूल और हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 93% तथा विकास खंड में संचालित विभिन्न कोचिंग क्लास का आप सभी हिस्सा है,इसे और कैसे बेहतर कर सकते है अब हम इस पर कार्य करेंगे,विकास खंड दुर्गुकोंदल कार्य करने के लिए एक शानदार जगह है,लोग इसे चुनौती पूर्ण मानते है,पर मुझे ऐसा लगता है यहां एक टीम तैयार है जिसे हर चुनौती स्वीकार है।सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने बैठक के एजेंडे के अनुरूप जाति प्रमाण पत्र,10,12 के प्रतिभावान विद्यार्थी  हर क्लास से 03 विद्यार्थी की सूची,उनको लेकर योजना,अनुरोध कार्यक्रम का संचालन,मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता,समय पर शिक्षक और विद्यार्थी की उपस्थिति,पंजीयो का संधारण,शिक्षक डायरी प्रतिदिन लिखना विद्यार्थियों का स्तर अनुरूप विभाजन पर एक सप्ताह में कार्य योजना बनाकर रखने की बात कही गई।विकास खंड दुर्गुकोंदल में पदस्थ सत्येंद्र साहू जानकी उर्वसा हेमलता वाडिया ने कहा कि हमें अवसर मिला है पूरी कोशिश और मेहनत के साथ संस्था को बेहतर दर्जा दिलाने की कोशिश रहेगी।इस अवसर पर प्राचार्य बाबूलाल कोमरे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कोड़े,हेमंत कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो,ने कहा कि दुर्गुकोंदल संसाधन विहीन क्षेत्र है,यहां पर सुविधा का अभाव है,पर यहां पर पालक,जनप्रतिनिधि सब मिलकर लगातार शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है।इस क्षेत्र से नवोदय,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा,प्रयास एकलव्य,सैनिक स्कूल चयन होना जिम्नास्टिक में राज्य स्तर पर विद्यार्थी का चयन दुर्गुकोंदल की उपलब्धि है।आज के इस कार्यशाला सह स्वागत कार्यक्रम में प्राचार्य थानेश्वर चंद्राकर,ओम ओमप्रकाश उईके,वीरेंद्र रावटे,कुमुद ध्रुव,शैल पांडेय,दिलीप सोरी सहित सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यादलय मेडो ने किया।

Post a Comment

0 Comments