परिक्षेत्र अधिकारी- कर्मचारी की निष्क्रियता से प्रतिबंधित अवधि में हरे- भरे बांस को बेदर्दी से काटकर बेच रहे वन माफिया, रेंजर ने कहा- गिरे हुए और टेढ़े- मेढ़े बांस को ट्री गार्ड के लिए लाया जा रहा उपयोग
_________________________
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
*कोरबा/कटघोरा:-* कटघोरा वनमंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कटघोरा के बांकीमोंगरा निस्तारी डिपो के पीछे स्थित घने बांस के जंगल को वनपरिक्षेत्र अधिकारी व कर्मचारी की निष्क्रियता से वन माफियाओं की नजर लग चुकी है, जिस छोटे, मझोले एवं बड़े हरे- भरे बांस को बेदर्दी के साथ कुल्हाड़ी से काटा जा रहा है और जिसे 25- 30 रुपए प्रति नग की दर से बेचा जा रहा है, जबकि बांस कटाई की नियमावली के मुताबित 1 जुलाई से 15 अक्टूबर तक बांस की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध है तथा उक्त समय सीमा समाप्त होने में अभी वक्त है किन्तु इस परिक्षेत्र के रेंजर, डिप्टी रेंजर व बीट कर्मचारियों के अपने दायित्वों के प्रति अनदेखी एवं लापरवाही के परिणामस्वरूप वन माफियाओं के लिए नियम की कोई पाबंदी नही है, जो बेखौफ बांस जंगल का उजाड़ कर रहे है। मामले में कटघोरा रेंजर अशोक मन्नेवार का कहना है कि टेढ़े- मेढ़े व गिरे हुए बांस को ट्री गार्ड के लिए एकत्र किया जा रहा है, अवैध कटाई जैसी कोई बात नही है। उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की कोई बात है तो वे मौके पर निरीक्षण के लिए स्वयं जाएंगे,
0 Comments