Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: निजात अभियान के अंतर्गत पोड़ी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम*

 निजात अभियान के अंतर्गत पोड़ी में हुआ जागरूकता कार्यक्रम* 

----------------------------------------

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोड़ी लाफा में पाली थाना प्रभारी द्वारा निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


कोरबा  पाली शशि मोहन कोशला



पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह  के द्वारा निजात अभियान,यातायात सुरक्षा, साइबर ठगी ,आदि  जागरूकता लाने के  निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा  के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी नेतृत्व में पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के द्वारा पोड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव के द्वारा सड़क परिवहन और यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि  लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाने,  नाबालिगों को  दुपहिया वाहन चालन न करने,  हेलमेट का उपयोग करने, हमेशा बाएं हाथ की ओर चलने, ओवरटेक न करने,चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का इस्तेमाल करने, सिग्नल को देखकर वाहन चालन करने, तीव्र गति से वाहन ना चलाने,  ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाने, एवं  

नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें  बताया गया 

   कि नशा करने वाले व्यक्ति अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वे कोई भी अपराध कर सकते हैं।नशे की प्रवृत्ति को रोकना सभी की जिम्मेदारी है।उनके प्रति जिम्मेदारी निभा करके ही नशाखोरी पर अंकुश लगाया जा सकता है।लोग नशे के आदी होने के बाद पहले नशे की चीज और फिर इलाज पर पैसा भी फालतू खर्च करते है। काम-धंधा छूट जाता है। पैसे की तंगी होने पर नशे का शिकार चोरी, डकैती जैसे आदि अन्य गैर-कानूनी काम भी करने लग जाते हैं।नशे करने के कारण अपने परिवार का उचित ढंग से पालन पोषण नहीं कर पाते।  एवं नशा करने वाले पदार्थो से शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव की जानकारी की जानकारी दी गई।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में  पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू किए गए 'निजात' अभियान के माध्यम से नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और लोगों को नशे की लत  छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत पोड़ी लाफा  स्कूल में जाकर प्राचार्य  विश्वनाथ कश्यप , , श्रीमती श्यामा टेकाम, पी के कौशिक  राखी जायसवाल,  मंजू बांधे , मधु सिंह कुरसेगा, त्रिवेणी पात्रे  की उपस्थिति मे स्कूली बच्चों को अवैध नशे से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया गया , साईबर अपराध ,यातायात नियमों के सबंध मे छात्र/छात्राओं को जानकारी दी गई ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे