जन चौपाल लगाकर शासकीय योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने कोरबा अनुविभाग प्रवास के दौरान जिले के दूरस्थ क्षेत्र
कलेक्टर ने श्यांग आश्रम में बच्चों के रहने, खाने, पीने की व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि- कलेक्टर श्री झा ने श्यांग में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रम में विद्यार्थियों के लिए रहने और पढ़ाई के लिए विकसित की गई सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आश्रम में कक्षा छठवीं से आठवीं तक अध्ययनरत 50 छात्राएं रहकर पढ़ाई कर रही है। कलेक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए लगाए गए बिस्तरों, पीने के पानी की सुविधा, साफ-सफाई, शौचालय आदि के इंतजाम का भी जायजा लिया। उन्होने आश्रम में रहने वाले बच्चों के लिए रहने, खाने, पीने, पढ़ाई एवं साफ-सफाई के लिए सुनिश्चित की गयी व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई। कलेक्टर ने आश्रम में पीने के पानी के लिए लगाये गये वाटर कूलर मशीन को सुधार कर संचालन करने तथा पानी की सुविधा के लिए बोर की मांग पर बोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने आश्रम के किचन गार्डन में भी जाकर बाड़ी में लगाये गये सब्जियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने बाड़ी में मौसमी सब्जी लगाकर बच्चों के खाने के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिये।
अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर ईलाज की सुविधाओं के लिये अधोसंरचना, ईलाज के लिये जरूरी उपकरण एवं दवाईयॉं, डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ के लिये आवास व्यवस्था सहित मरीजों के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्यांग अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्टाफ क्वार्टर बनवाने की मांग पर कलेक्टर श्री झा ने स्टाफ क्वार्टर के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन और अन्य कर्मचारियों को निर्धारित मुख्यालय में रहकर स्वास्थ्य केन्द्रों में ईलाज के लिये आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने पीएचसी श्यांग की ओपीडी, आईपीडी आदि की भी जानकारी ली।
0 Comments